Hindi Newsएनसीआर न्यूज़UPSC student in delhi old rajendra nagar suicide said pg looting students

यहां लूट रहे, PG का किराया भी बढ़ा दिया; दिल्ली में UPSC छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया दर्द

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। अपने तीन पन्नों के सुसाइड नोट में उसने कई बातें कही हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Aug 2024 11:57 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे में तीन यूपीएससी छात्रों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक यूपीएससी छात्रा के सुसाइड की खबर सामने आ रही है। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में किराए के कमरे में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाली महाराष्ट्र की एक छात्रा ने बीते दिनों खुदकुशी कर ली थी और एक सुसाइड नोट लिखकर सबको हिला कर रख दिया। UPSC की इस छात्रा ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की और सुसाइड नोट में बताया कि UPSC के छात्र किस दबाव में सिविल सेवा की तैयारी करते हैं । उनकी रोजमर्रा की दिक्कतें परेशानियों का जिक्र भी इस सुसाइड नोट में किया गया है।

जानकारी के मुताबिक छात्रा ने सुसाइड 21 जुलाई को किया था। इसके ठीक 6 दिन बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में ही कोचिंग हादसा हुआ था जिसमें 3 यूपीएससी छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी। सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने माता-पिता से मांफी मांगते हुए कई बातों का जिक्र किया है और बताया है कि उसे आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाना पड़ा। छात्रा ने लिखा, मम्मी-पापा मुझे माफ कर दीजिए। मैं अब जिंदगी से तंग आ चुकी हूं। जिंदगी में सिर्फ परेशानी है और कोई शांति नहीं है। अब मुझे शांति चाहिए। मैंने इस डिप्रेशन से छुटकारा पाने की काफी कोशिश की लेकिन  कुछ नहीं हुआ। मैं डॉक्टर के पास भी गई लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा, मेरा एक ही सपना था कि मैं पहले अटेम्पट में यूपीएससी क्लियर करना चाहती थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तभी से मैं परेशान थी। इस बात को सभी जानते थे और सभी ने मुझे सपोर्ट भी किया। छात्रा ने अपने माता-पिता को लिखे सुसाइट नोट में आगे लिखा, अब मैं खुद को बहुत असहाय महसूस कर रही हूं और हंसी खुशी जाना चाहती हूं और शांति में रहना चाहती हूं।

अंकल आंटी को शुक्रिया कर कहा, मैं यह डिजर्व नहीं करती

छात्र ने अपने तीन पन्नों के सुसाइ़ड नोट में आगे लिखा, मैंने किरण आंटी के घर में भी काफी एन्जॉय किया। हमेशा मेरा साथ देने के लिए आंटी और अंकल को धन्यवाद। लेकिन मुझे लगता है कि मैं यह सब डिजर्व नहीं करती और ना ही अपने सपने पूरे कर सकती हूं। अब जिंदगी की परेशानियों को झेलना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। मैं इन परेशानियों को सहने के लिए उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं हूं। मैं अपनी इच्छा से और खुशी-खुशी जा रही हूं।  

छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा, मुझे पता यह ब्रेकिंग न्यूज बन जाएगी। मुझे पता है खुदकुशी किसी समस्या का समाधान नहीं है लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो अपनी जिंदगी खत्म करना चाहते हैं। छात्रा ने सरकार से अपील की परीक्षओं में हो रही धांधली को रोका जाए और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं। छात्रा ने कहा,  कई युवा नौकरी पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। यह मेरी जिंदगी है और मुझे कुछ भी करने का अधिकार है, ऐसे में किसी को इससे न्यूज बनाने की जरूरत नहीं है। 

'पीजीवाले किराया बढ़ा रहे'

छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में पीजी और हॉस्टल के बढ़ते किराए का भी मुद्दा उठाया। उसने लिखा, पीजी और हॉस्टल के किराए को भी कम किया जाना चाहिए। यह लोग बस छात्रों को लूट रहे हैं। सारे छात्र इतने पैसे अफॉर्ड नहीं कर सकते। छात्रा ने लिखा, किसी को ज्यादा रोने की जरूरत नहीं है। हर किसी को एक ना एक दिन मरना ही है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें