Hindi Newsएनसीआर न्यूज़up govt started plot allotment process in greater noida through new schemes

यूपी सरकार ग्रेटर नोएडा में दे रही जमीनें, किन्हें और किन इलाकों में मिलेगा प्लॉट?

यूपी सरकार ग्रेटर नोएडा में अब रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग और इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के आवंटन के लिए नई स्कीम लेकर आई है। किन्हें और किन इलाकों में मिलेगा प्लॉट? जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

यूपी सरकार ग्रेटर नोएडा में दे रही जमीनें, किन्हें और किन इलाकों में मिलेगा प्लॉट?
Krishna Bihari Singh वार्ता, ग्रेटर नोएडाMon, 5 Aug 2024 10:35 AM
share Share

यूपी सरकार ग्रेटर नोएडा में अब रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग और इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के आवंटन के लिए नई स्कीम लेकर आई है। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 19 रिहाइशी ग्रुप हाउसिंग और 9 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत रेजिडेंशियल स्कीम के तहत बिल्डर्स सेक्टर 18, सेक्टर 17 और सेक्टर 22डी में प्लॉट लेकर इसे रेजिडेंशियल टाउनशिप में डेवलप कर सकेंगे। वहीं, इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के तहत सेक्टर 17, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 22ई और सेक्टर डी में अस्पताल, नर्सिंग होम, नर्सरी स्कूलों की स्थापना की जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की ओर से लाई गई इन स्कीमों के अंतर्गत सितंबर महीने में सभी आवंटन प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं, सितंबर में ही यीडा द्वारा 361 रेजिडेंशियल प्लॉट्स के आवंटन का ड्रॉ भी निकाला जाएगा। दूसरी ओर, बैंक्वेट एवं मैरिज हॉल के लिए 3 प्लॉट्स के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा।

योजना के अंतर्गत, 32,375 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर के हिसाब से 19 रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत प्लॉट्स का आवंटन होगा जिसके जरिए बिल्डर्स के पास इसे वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज से युक्त टाउनशिप में विकसित करने का मौका होगा। इस दौरान 11,513.72 से लेकर 48,564 स्क्वेयर मीटर प्रसार वाले प्लॉट्स के आवंटन का मार्ग प्रशस्त होगा। 

ये प्लॉट्स ऐसी स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर हैं जहां से एफ-1 व मोटो जीपी ट्रैक, यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क व डेडिकेटेड एमएसएमई, एपेरल, हैंडीक्राफ्ट्स और टॉय पार्क क्लोज प्रॉग्जिमिटी में होंगे। इन प्लॉट्स के लिए रजिस्ट्रेशन अमाउंट को 3.91 से 17.29 करोड़ के बीच रखा गया है। इन प्लॉट्स का आवंटन ई-ऑक्शन के माध्यम से होगा जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकिंग पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।

रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग प्लॉट स्कीम से इतर, यीडा की इंस्टीट्यूशनल प्लॉट स्कीम के अंतर्गत सेक्टर 20 में 5,000 वर्ग मीटर एरिया में चाइल्ड वेलफेयर और मटर्निटी सेंटर जबकि सेक्टर 22ई और सेक्टर 20 के 10,115 और 10,900 वर्ग मीटर एरिया में हॉस्पिटल का निर्माण प्रशस्त होगा। वहीं, सेक्टर 17, सेक्टर 18 व सेक्टर 22डी में 1,000 से लेकर 2,750 वर्ग मीटर एरिया में नर्सिंग होम का निर्माण किया जाएगा। चाइल्ड वेलफेयर, मटर्निटी सेंटर, हॉस्पिटल और नर्सिंग होम संबंधी प्लॉट्स के लिए 22,770 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से 2.27 से लेकर 24.81 करोड़ रुपए के बीच रिजर्व्ड प्राइस रखा गया है। 

इसी प्रकार, 15,020 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से सेक्टर 17 और 22डी में 1,000 से लेकर 1,500 वर्ग मीटर के प्लॉट्स का आवंटन भी नई स्कीम के जरिए होगा। इसमें प्लॉट्स का रिजर्व्ड प्राइस 1.50 से 2.25 करोड़ के बीच रखा गया है। उल्लेखनीय है कि इन दोनों नई स्कीमों के साथ ही सितंबर में ही यीडा द्वारा 361 रेजिडेंशियल प्लॉट्स के आवंटन का ड्रॉ और बैंक्वेट एवं मैरिज हॉल के लिए 3 प्लॉट्स के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें