कोठे पर दो नाबालिगों से करवा रहे थे गंदा काम; इंस्पेक्शन को पहुंची दिल्ली पुलिस ने किया रेस्क्यू; दो लोग अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने जीबी रोड के कोठे से दो नाबालिगों को मुक्त कराया है। इनसे जबरन गंदा काम कराया जा रहा था। इनके आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर व्यस्क दिखाने वाले आरोपी सहित महिला को अरेस्ट किया गया।
दिल्ली पुलिस ने कोठे से दो लड़कियों को रेस्क्यू किया है। इनका कथित तौर पर जाली आधार कार्ड बनाकर वयस्कों के तौर पर पेश करके जीबी रोड इलाके में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर एम हर्षवर्धन ने कहा कि लड़कियों को 16 और 17 जुलाई की रात को कमला मार्केट पुलिस स्टेशन के एसएचओ और उनकी टीम द्वारा इलाके में एक नियमित जांच के दौरान बरामद किया गया था।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जब पुलिस टीम निरीक्षण के लिए ब्रोथल (वेश्यालय) के टॉप फ्लोर पर गई तो वहां दो लड़कियां मिलीं जो नाबालिग लग रही थीं और पुलिस कर्मियों के सवालों का सही जवाब नहीं दे पा रही थीं। डीसीपी ने बताया, 'शक होने पर जांच की गई और पाया गया कि दोनों लड़कियां नाबालिग थीं और उनकी उम्र करीब 17 साल थी। दोनों लड़कियों को ब्रोथल से छुड़ाया गया और एक एनजीओ से काउंसलर को बुलाया गया। इसके बाद दोनों लड़कियों को शेल्टर होम ले जाया गया।'
अधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान पता चला कि लड़कियां एक साल पहले किरण देवी के साथ ब्रोथल आई थीं। उन्हें ऋषि और संजय नाम के दो लोग उसके पास लेकर आए थे। पुलिस ने बताया कि काउंसलिंग के बाद 18 जुलाई को लोक नायक अस्पताल में दोनों पीड़िताओं की मेडिकल जांच कराई गई और उनके बयान दर्ज किए गए। डीसीपी ने बताया, 'जांच के दौरान पता चला कि आरोपी लाला राम ने लड़कियों के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उन्हें वयस्क दिखाने में मदद की थी।'
पुलिस ने बताया कि आरोपी देवी की निशानदेही पर, जिसे टीम ने पकड़ा था, लाला राम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक डिजिटल नोटबुक, आधार कार्ड की छह फोटोकॉपी, एक पैन कार्ड और अलग-अलग पुरुषों और महिलाओं के 14 पासपोर्ट साइज फोटो मिले हैं। वर्धन ने बताया कि इसके अनुसार, दोनों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) सहित संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने से रोके जाने से परेशान 17 साल की लड़की पिछले साल उत्तर प्रदेश स्थित अपना घर छोड़कर दिल्ली आ गई। स्कूल में गोल्ड मेडल जीतने वाली लड़की अच्छी ट्रेनिंग पाने और जीवन में कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश लिए राजधानी आई थी। हालांकि, वह रेलवे स्टेशन पर तस्करों के एक गिरोह के जाल में फंस गई और शहर के रेड-लाइट इलाके जीबी रोड की गंदी गलियों में पहुंच गई। जिन दो नाबालिगों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है उसमें यह लड़की भी शामिल है।