Hindi Newsएनसीआर NewsTwo boys of Bihar were asked to make videos by slitting the throats of minors terrorist Naushad new reveal in Delhi police interrogation

बिहार के दो लड़कों को दिया था नाबालिगों का गला रेतकर वीडियो बनाने का टास्क, आतंकी नौशाद का नया खुलासा

नौशाद ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि वह पाकिस्तान में बैठे आकाओं के निर्देश पर बिहार के आरा इलाके में गया था, जहां उसने दो नाबालिग लड़कों को अपने नेटवर्क के लिए काम करने को तैयार किया था।

Praveen Sharma नई दिल्ली | हिन्दुस्तान, Tue, 31 Jan 2023 07:43 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के दो लड़कों को दिया था नाबालिगों का गला रेतकर वीडियो बनाने का टास्क, आतंकी नौशाद का नया खुलासा

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े संदिग्ध आतंकियों नौशाद और जगजीत सिंह ने पुलिस की पूछताछ में अब कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

नौशाद ने बताया कि वह पाकिस्तान में बैठे आकाओं के निर्देश पर बिहार के आरा इलाके में गया था, जहां उसने दो नाबालिग लड़कों को अपने नेटवर्क के लिए काम करने को तैयार किया था। उसने उन्हें टास्क दिया था कि जब वो इशारा करेगा तो उन दोनों को किसी नाबालिग की गला काटकर हत्या करने का वीडियो बनाना होगा।

दोनों आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम बिहार के आरा पहुंची थी, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों नाबालिगों से कई घंटे पूछताछ की। हालांकि, नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया।

लाल किला शूटआउट के दोषी से जेल में मिला

नौशाद ने खुलासा किया था कि लाल किला शूटआउट मामले में मौत की सजा पाए आतंकी आरिफ ने उसे आतंक की दुनिया से जोड़ा था। आरिफ ने ही उसे कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक अन्य आतंकी सोहेल उर्फ हैदर के जरिये पाकिस्तानी खुफिया इकाई आईएसआई के नेटवर्क में भी शामिल कराया। इसके बाद से ही वह एक के बाद एक लोगों से जुड़ता गया, वहीं अपने नेटवर्क में संदिग्धों को जोड़ता भी गया।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।