ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में कोरोना माहामारी खात्मे की ओर, केवल 24 नए मामले आए, संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत

दिल्ली में कोरोना माहामारी खात्मे की ओर, केवल 24 नए मामले आए, संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए।  इस दौरान महामारी से कोई मौत नहीं होने से राहत भी मिली। इसके साथ ही दिल्ली में अब संक्रमण दर गिरकर 0.03...

दिल्ली में कोरोना माहामारी खात्मे की ओर, केवल 24 नए मामले आए, संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत
नयी दिल्ली भाषा Fri, 24 Sep 2021 07:13 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए।  इस दौरान महामारी से कोई मौत नहीं होने से राहत भी मिली। इसके साथ ही दिल्ली में अब संक्रमण दर गिरकर 0.03 प्रतिशत रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इस महीने कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक महामारी से 25,085  लोगों की मौत हुई है। विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि शुक्रवार को महामारी के 24  नए मामले सामने आए और संक्रमण दर गिरकर 0.03 प्रतिशत रह गई है।

बृहस्पतिवार को कुल 69,465  नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई। इनमें से 46,555  आरटी-पीसीआर तथा 22,910 रैपिड एंटीजन जांच थीं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में महामारी के अब तक 14,38,658  मामले सामने आए हैं जिनमें 14.13  लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48  मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07  प्रतिशत थी। इससे एक दिन पहले 30 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.04  प्रतिशत थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें