Hindi Newsएनसीआर न्यूज़times square noida sector 18 thousand people to sit together live shows matches on big screen

अब नई शर्तों के साथ बनेगा नोएडा टाइम्स स्कवायर, एक साथ बैठेंगे करीब हजार लोग, बड़ी स्क्रीन पर दिखेंगे लाइव शो, मैच

नोएडा के सेक्टर-18 में बनने वाला टाइम्स स्कवायर अब छोटे आकार में बनेगा। नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए पांच बार टेंडर जारी किए लेकिन कोई कंपनी आगे नहीं आई। अब एक हफ्ते में दोबारा टेंडर जारी होगा।

अब नई शर्तों के साथ बनेगा नोएडा टाइम्स स्कवायर, एक साथ बैठेंगे करीब हजार लोग, बड़ी स्क्रीन पर दिखेंगे लाइव शो, मैच
Sneha Baluni वरिष्ठ संवाददाता, नोएडाThu, 21 July 2022 03:03 AM
share Share

न्यूयॉर्क की तर्ज पर नोएडा के सेक्टर-18 में बनने वाले टाइम्स स्कवायर की शर्तों में बदलाव किया गया है। अब यह छोटे आकार में बनेगा। अभी तक यह 6500 स्कवायर फिट में बनना था लेकिन अब यह 2500 स्कवायर फिट में बनेगा। पहले से तय आकार में टाइम्स स्कवायर बनाने के लिए पांच बार टेंडर जारी करने के बाद भी कोई कंपनी आगे नहीं आई। प्राधिकरण नई शर्तों के हिसाब से जल्द टेंडर जारी करेगा।

टाइम्स स्कवायर में जगमगाती लाइटों के बीच बड़ी स्क्रीन पर विज्ञापन व फिल्में चला करेंगी। यहां बच्चों के खेलने के लिए जगह, एलईडी युक्त वीडियो वॉल व क्रोमा वॉल बनाए जाएंगे। इसको निजी रूप में भी बुक किया जा सकेगा। काम शुरू होने पर यह करीब एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसको बनाने में करीब तीन करोड़ रुपये का खर्चा आने का अनुमान है। टाइम्स स्कवायर बन जाने पर एनसीआर में घूमने के लिए यह खास स्थानों में से एक होगा।

सेक्टर-18 को नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस कहा जाता है। यहां सैकड़ों की संख्या में नामी कंपनियों के मॉल, शोरूम, होटल, बैंक और ऑफिस आदि हैं। यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने व घूमने आते हैं। इस सेक्टर को और खूबसूरत बनाने के लिए यहां पर टाइम्स स्कवायर बनाने का निर्णय करीब डेढ़ साल पहले लिया गया था। लेकिन इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी।

करीब सात महीने पहले इस मामले में प्राधिकरण ने टाइम्स स्कवायर बनाने के लिए टेंडर जारी किया। इसको न्यूयॉर्क की तर्ज पर बनाने का निर्णय लिया गया। यहां सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पार्किंग के पिछले हिस्से में दीवार पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। यहां पर करीब एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम आरपी सिंह का कहना है कि टाइम्स स्कवायर में टावरों पर विज्ञापन, लाइव शो, लाइव मैच, फिल्म समेत कई तरह के कार्यक्रम स्क्रीन पर चलाए जाएंगे।

इसको बीओटी आधार पर बनाया जाएगा यानि जिस कंपनी को इनको बनाने का ठेका दिया जाएगा, वह खुद अपने पैसे से इसको तैयार करेगी। प्राधिकरण का कोई पैसा नहीं लगेगा। इसके बदले कंपनी को विज्ञापन का अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नोएडा में बनने वाला टाइम्स स्कवायर न्यूयॉर्क टाइम्स स्कवायर से छोटा होगा। पहले इसको 6500 स्कवायर फिट में बनाने, इसको चलाने के लिए 10 साल की लीज पर देने का निर्णय लिया था।

इसके लिए प्राधिकरण ने पांच बार टेंडर जारी किए लेकिन कंपनियां आगे नहीं आईं। अब इसका आकार घटाकर 2500 स्कवायर फिट कर दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर इसके लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। डीजीएम ने बताया कि कंपनी से मासिक किराया भी वसूला जाएगा। यहां पर 172 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा 100 से अधिक लोग आराम से खड़े हो सकेंगे।

ओपन एंफीथिएटर बनकर तैयार

जिस जगह टाइम्स स्कवायर बनेगा, उसके पास ही ओपन एंफीथिएटर बनकर तैयार हो चुका है। साउंड सिस्टम के बीच लोग कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि हो सकेंगे। घंटे के हिसाब से इसकी बुकिंग की जा सकेगी। अभी लोग यहां घूमना आना शुरू हो गए हैं।

न्यूयॉर्क में बना टाइम्स स्कवायर

-न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहैटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण चौराहा है
-यह सबसे प्रसिद्ध वाणिज्यिक, मनोरंजन एवं पर्यटन केंद्र भी है।
-ये स्थान एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र के रूप में बनकर उभरा है
-इसे न्यूयॉर्क एवं संयुक्त राज्य के सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में देखा जाता है
-प्रचार बोर्डों से दिन-रात चमकते रहने तथा निरंतर गतिविधियों का केंद्र
-अमेरिका में इसे दुनिया का चौराहा, विश्व का हृदय, सेंटर ऑफ द यूनिवर्स जैसे नामों से जाता है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें