Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Tihar jail Jailer deepak sharma suspended for dance and brandishing pistol at Delhi BJP leader husband birthday party video viral

BJP नेता के पति के बर्थडे पर तिहाड़ के जेलर का 'तमंचे पे डिस्को', खलनायक वाले गाने पर लगाए ठुमके, देखें VIDEO

दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जेलर दीपक शर्मा हाथ में पिस्तौल लेकर एक फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

BJP नेता के पति के बर्थडे पर तिहाड़ के जेलर का 'तमंचे पे डिस्को', खलनायक वाले गाने पर लगाए ठुमके, देखें VIDEO
Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान , Sat, 10 Aug 2024 02:58 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जेलर दीपक शर्मा एक फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में पिस्तौल दिखाई दे रही है। यह वीडियो गुरुवार रात को सीमापुरी इलाके में हुई एक बर्थडे पार्टी का है। यह पार्टी घौंडा विधानसभा से भाजपा की एक निगम पार्षद के पति के जन्मदिन पर रखी गई थी।

वीडियो वायरल होने के बाद तिहाड़ के डीजी ने कार्रवाई करते हुए जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दीपक शर्मा पिस्तौल के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि दीपक शर्मा मंडोली की 15 नंबर जेल में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट पद पर हैं। जेल नम्बर 15 हाई सिक्योरिटी जेल है, जहां लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवानिया, छेनू, नासीर गिरोह के गैंगस्टर रखे गए हैं।

दरअसल, घौंडा से भाजपा की निगम पार्षद के पति कारोबारी होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उनके जन्मदिन पर सीमापुर के एक बैंक्वेट हॉल में पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में टीवी से जुड़े कई लोग भी शामिल हुए थे। असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट भी पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे।

वीडियो बनाने से मना किया था : पार्टी में मौजूद रहे सूत्रों ने बताया कि वीडियो गुरुवार रात करीब 12 बजे का है। जेलर नशे में लग रहे थे। उसी दौरान डीजे पर ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ गाना बजने लगा। इस पर दीपक शर्मा डांस कर करते हुए पिस्तौल निकालकर हवा में लहराते दिखे। डांस शुरू करने से पहले उन्होंने किसी से भी वीडियो नहीं बनाने की बात कही थी। यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी में जेलर ने कई राउंड हर्ष फायरिंग भी की थी।

पार्टी में कई टीवी अभिनेता भी शामिल

जेलर का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक सीरियल के अभिनेता भी नजर आ रहे हैं। पार्टी के कई और वीडियो भी वायरल हुए हैं। जेलर बॉडी बिल्डिंग करने के अलावा सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

डीजी तिहाड़ सतीश गोलचा ने कहा, ''वीडियो सामने आने पर दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में जेल नम्बर 15 के अधिकारी भी शामिल हैं। जल्द ही कमेटी रिपोर्ट देगी।''

-डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने कहा,  ''जांच में पता चला कि पिस्टल लाइसेंसी है। नियमों का उल्लंघन किया गया है, इसलिए लाइसेंस रद्द करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है। तिहाड़ जेल प्रशासन को भी इसकी लिखित जानकारी दी है।'' 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें