ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRपिज्जा पार्टी के लिए करने लगे थे वाहन चोरी और लूटपाट, ऐसे आए पुलिस के हाथ

पिज्जा पार्टी के लिए करने लगे थे वाहन चोरी और लूटपाट, ऐसे आए पुलिस के हाथ

दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने और लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी दिल्ली एनसीआर के मॉल में पिज्जा पार्टी करने के लिए लूटपाट और वाहन चोरी करते थे।...

पिज्जा पार्टी के लिए करने लगे थे वाहन चोरी और लूटपाट, ऐसे आए पुलिस के हाथ
ट्रांस हिंडन। हिन्दुस्तान टीमMon, 12 Nov 2018 01:39 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने और लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी दिल्ली एनसीआर के मॉल में पिज्जा पार्टी करने के लिए लूटपाट और वाहन चोरी करते थे। इन युवकों पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों में एक 11वीं का छात्र है, बाकी दोनों 12वीं पास हैं।

एएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान न्यायखंड-1 निवासी नोनू, मकनपुर निवासी ऋतिक और नितिन के रूप में हुई है। नोनू नोएडा फेज-2 स्थित एक स्कूल में 11वीं का छात्र है, जबकि ऋतिक और नितिन 12वीं पास हैं। तीनों के बीच पिछले छह महीने से दोस्ती है।

12वीं पास करने के बाद नितिन को नौकरी नहीं मिली तो दोनों के साथ वाहन चोरी और लूटपाट की वारदात शुरू की थी। वाहन चोरी या लूट के बाद जो रुपये मिलते थे, उससे तीनों मॉल में जाकर पिज्जा पार्टी करते थे।

टाटा स्टील के मैनेजर की हत्या के बाद ये तीन अधिकारी थे भी निशाने पर

हर्ष फायरिंग से हादसे के लिए आयोजक भी होगा जिम्मेदार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें