ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदलित लड़की का जबरन कराया धर्मांतरण, पिता को भेजा नमाज पढ़ने वाला वीडियो, जानें पूरा मामला

दलित लड़की का जबरन कराया धर्मांतरण, पिता को भेजा नमाज पढ़ने वाला वीडियो, जानें पूरा मामला

जेवर कस्बे की दलित समाज की एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में जेवरात और नगदी लेकर लापता हो गई। परिजनों ने कस्बे की गैर समुदाय की तीन महिलाओं समेत चार लोगो पर अगवा करने व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप...

दलित लड़की का जबरन कराया धर्मांतरण, पिता को भेजा नमाज पढ़ने वाला वीडियो, जानें पूरा मामला
Sneha Baluniहिन्दुस्तान ब्यूरो,जेवरSat, 12 Jun 2021 08:09 AM
ऐप पर पढ़ें

जेवर कस्बे की दलित समाज की एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में जेवरात और नगदी लेकर लापता हो गई। परिजनों ने कस्बे की गैर समुदाय की तीन महिलाओं समेत चार लोगो पर अगवा करने व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

कस्बे के मौहल्ला निवासी ने बताया की मेरी बेटी ग्रेटर नोएडा में गैर समुदाय की तीन महिलाओं के साथ प्राईवेट कंपनी में सिलाई का काम करती थी जो जेवर की ही रहने वाली थीं। उक्त तीनों महिलाओं ने युवती को अपने जाल में फंसा लिया और उसे अपना धर्म छोड़कर उनके धर्म को अपनाने का दबाब बनाया था। इसकी जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी थी।

युवती के परिजनों ने महिलाओं के घर जाकर उनको व उनके परिजनों को खरी-खोटी सुनाई थी। इसे महिला रंजिश मानने लगीं और मेरी पुत्री को गुरुवार को अगवा करा दिया। महिलाओं ने युवती की शादी के लिए रखे 70 हजार की नगदी व जेवरात को धोखे से मंगा लिया और युवती को महिलाओं की सहमति से कस्बे का युवक लेकर फरार हो गया।

सोशल मीडिया पर युवती का नवाज पढ़ते हुए विडियो वायरल 
युवती को लेकर फरार हुए युवक ने युवती के पिता के मोबाइल पर विडियो डालकर दिखाया। जिसमें युवती दो महिलाओं के साथ किसी अज्ञात मकान में नमाज पढ़ती नजर आ रही है। गैर समुदाय के युवक ने युवती के पिता को धमकी दी है कि अपनी बेटी को भूल जाओ। यदि आपको चालीस पचास हजार रुपये की जरूरत है तो हम दे देगें।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि युवती के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। युवती के पिता द्वारा लगाए गए आरोप संदिग्ध है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें