..वो आज भ्रष्ट पार्टियों की गोद में बैठे हैं, अन्ना हजारे की याद दिला BJP का AAP-कांग्रेस पर निशाना
BJP के नेता शहजाद पूनावाल ने कहा कि जिन्होंने अन्ना हजारे से वादा किया था कि वो कांग्रेस से कभी समझौता नहीं करेंगे और हम भ्रष्ट पार्टियों के खिलाफ रहेंगे, आज वो भ्रष्ट पार्टियों की गोद में बैठे हैं।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए सोमवार को यहां बैठक की और इस बात पर जोर दिया कि वे एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देंगे। अब बीजेपी ने AAP और कांग्रेस पर दोनों पर एक साथ निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, '1984 सिख दंगों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया कि राजीव गांधी के भारत रत्न अवार्ड को वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने अब इस अहम मुद्दे पर समझौता कर लिया है?
जिन्होंने अन्ना हजारे से वादा किया था कि वो कांग्रेस से कभी समझौता नहीं करेंगे और हम भ्रष्ट पार्टियों के खिलाफ रहेंगे, आज वो भ्रष्ट पार्टियों की गोद में बैठे हैं। कांग्रेस नेताओं ने संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पोस्टर दिल्ली में लगाए और उन्हें भ्रष्ट कहा। इन लोगों ने शराब घोटाले में कितने पैसे लिए ताकि वो चुप रहें।'
इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्यों के साथ 'आप' के नेताओं संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने सोमवार को एक बैठक की थी। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कुछ अन्य नेता शामिल हुए थे। दोनों दलों के नेताओं ने सीट बंटवारे को लेकर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की, हालांकि उनका कहना था कि दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
आप आदमी पार्टी के नेताओं के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा था, ''हमने आगामी चुनावों के लिए कई मुद्दों को लेकर बैठक की। बातचीत जारी रहेगी और हम फिर मिलेंगे। उसके बाद ही हम सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे। हर चीज पर विस्तार से चर्चा हुई। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। हम भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।