Hindi Newsएनसीआर न्यूज़There is environment of fear in country said Arvind Kejriwal after innaugration of Lighthouse Skill Centre in old delhi

देश में डर का माहौल है, केंद्र पर निशाना साध केजरीवाल ने किस चुनौती का किया जिक्र

Arvind Kejriwal : उद्योगपति यहां व्यापार करने के पक्ष में नहीं है और इससे रोजगार के अवसरों में कमी आई है। आंकड़ों से पता चलता है कि करीब 12 लाख उद्योगपति पिछले कुछ सालों में देश छोड़ कर चले गए।

Nishant Nandan एएनआई, नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 08:01 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर फिर हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में डर का माहौल है। केजरीवाल ने कहा कि देश में भय का वातावरण है इसलिए उद्योगपति यहां व्यापार करने के पक्ष में नहीं हैं, इसकी वजह से रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल पुरानी दिल्ली इलाके में स्थित Lighthouse Skill Centre  के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती है युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना। लेकिन देश में डर का माहौल है। इसलिए उद्योगपति यहां व्यापार करने के पक्ष में नहीं है और इससे रोजगार के अवसरों में कमी आई है। आंकड़ों से पता चलता है कि करीब 12 लाख उद्योगपति पिछले कुछ सालों में देश छोड़ कर चले गए।'

 दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा 'हमने पूरी दिल्ली में बेहतरीन स्कूल बनवाए। पहले गरीब बच्चे सरकारी स्कूलों में जाया करते थे जो कि खराब हालत में थे। लेकिन हमने इन स्कूलों को बेहतर बनाया। आज जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे वो भी सरकारी स्कूलों में एडमिशन ले रहे हैं। दिल्ली के लोगों ने हमपर विश्वास जताया है और एमसीडी में हमें जीत दिलाई। अब हम एमसीडी में भी आश्चर्यजनक स्कूल बनवाएंगे।'

केजरीवाल ने आगे कहा, 'भय का माहौल होने के बाद भी हमारी सरकार शिक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित रख रही है। रोजगार के अवसरों के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं हम करेंगे। लाइटहाउस स्किल सेंटर को युवाओं के लिए रोजगार को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है।' मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी का तीसरा लाइटहाउस है। इसके पहले मलकागंज और कालकाजी में लाइटहाउस बनाए गए थे। करीब 3,000 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया था और इनमें से 1,000 को नौकरी भी मिली। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें