ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR'महिलाओं के मुफ्त सफर पर 'मेट्रोमैन' की शंका निराधार, नहीं होगा कोई नुकसान'

'महिलाओं के मुफ्त सफर पर 'मेट्रोमैन' की शंका निराधार, नहीं होगा कोई नुकसान'

दिल्ली सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो सेवा योजना पर योजना आयोग की पूर्व प्रमुख सलाहकार और पूर्व कैबिनेट सचिव रेणुका विश्वनाथन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। कुछ दिनों पहले मेट्रो...

'महिलाओं के मुफ्त सफर पर 'मेट्रोमैन' की शंका निराधार, नहीं होगा कोई नुकसान'
नई दिल्ली | वरिष्ठ संवाददाताTue, 18 Jun 2019 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो सेवा योजना पर योजना आयोग की पूर्व प्रमुख सलाहकार और पूर्व कैबिनेट सचिव रेणुका विश्वनाथन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। कुछ दिनों पहले मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने योजना पर सवाल उठाए थे। 

मेट्रो स्टेशन पर महिला के सामने अश्लील हरकत, सोशल मीडिया पर की शिकायत

पत्र में रेणुका विश्वनाथन ने दिल्ली सरकार की इस योजना पर मेट्रो मैन ई. श्रीधरन द्वारा व्यक्त की गई शंकाओं को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने इस योजना को महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में दिल्ली सरकार की मजबूत पहल बताते हुए केन्द्र सरकार द्वारा इसका हर प्रकार से समर्थन करने की उम्मीद जताई है।

योजना आयोग की पूर्व सलाहकार ने कहा कि ई. श्रीधरन इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीधरन को लगता है मेट्रो में महिलाओं द्वारा मुफ्त यात्रा करने से डीएमआरसी के राजस्व में घाटा होगा और इसकी लोन भुगतान करने की क्षमता घटेगी, लेकिन ऐसा होने की आशंका कतई नहीं है।

मेट्रो ने मुफ्त सफर पर आठ माह का वक्त मांगा, DMRC ने दो प्रस्ताव सरकार के सामने रखे

मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त सफर : 'पिंक टोकन' पर केन्द्र की रजामंदी मिलना मुश्किल

'महिलाओं के फ्री सफर' से कैसे होगा दिल्ली मेट्रो को फायदा, सिसोदिया ने मेट्रो मैन को बताया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें