Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Tata Steel business head Vinay Tyagi murder one accused killed in police encounter in Ghaziabad

UP पुलिस का एनकाउंटर ऐक्शन, टाटा स्टील के अफसर के हत्यारे को किया ढेर

गाजियाबाद पुलिस ने टाटा स्टील के अधिकारी के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। गुरुवार देर रात अर्थला क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी ढेर हो गया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Fri, 10 May 2024 06:15 AM
share Share

गाजियाबाद पुलिस ने टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। गुरुवार देर रात अर्थला क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी ढेर हो गया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी से विनय का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली है। विनय त्यागी की 3 मई की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई थी।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना के आधार पर अर्थला में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर आए दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। साथ ही पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। बदमाशों की गोली लगने से एक दारोगा घायल हो गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार दो बदमाशों में से एक को पुलिस की गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार हो गया।

डीसीपी का कहना है कि बदमाश और दारोगा को जिला एमएमजी‌ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बदमाश की मौत हो गई। उसकी पहचान सीलमपुर में रहने वाले अक्की उर्फ दक्ष के रूप में हुई है, अक्की के पास से विनय का लूट गया वनप्लस मोबाइल फोन और पिस्टल बराबर हुई है। इसी पिस्टल को दिखाकर विनय से लूटपाट की गई थी। लूट के बाद भी अक्की‌ व उसके साथियों ने विनय पर चाकू से वार कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

बता दें कि, खेतान पब्लिक स्कूल के पास नाले में विनय त्यागी लहूलुहान हालत में 4 मई को तड़के तीन बजे मिले थे। अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। 3 मई को विनय दिल्ली स्थित कार्यालय से लौट रहे थे। रात 8ः27 बजे राजबाग मेट्रो स्टेशन के बाहर निकले थे। रात 10:30 बजे पत्नी रुचि त्यागी के फोन करने पर उन्होंने मेट्रो स्टेशन से ले जाने के लिए कहा था, लेकिन तुरंत ही फोन कर आने से मना कर दिया था। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर 11ः21 बजे पत्नी ने दोबारा फोन किया तो लोनी रोड की लोकेशन भेज कर डिलीट कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें