Hindi Newsएनसीआर न्यूज़swati maliwal go back we will not let you do politics why was AAP MP opposed for 3 UPSC students death delhi rajendra nagar

स्वाति मालीवाल वापस जाओ, राजनीति नहीं...; UPSC छात्रों की मौत के बाद AAP सांसद का विरोध

दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है।

स्वाति मालीवाल वापस जाओ, राजनीति नहीं...; UPSC छात्रों की मौत के बाद AAP सांसद का विरोध
Praveen Sharma नई दिल्ली। एएनआई, Sun, 28 July 2024 08:12 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। हादसे से गुस्साए छात्रों ने एमसीडी और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किए। 

वहीं आज जब 'आप' सांसद स्वाति मालीवाल ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचींं तो उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। गुस्साए छात्रों ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए "स्वाति मालीवाल वापस जाओ" के नारे लगाए और कहा कि हम आपको राजनीति नहीं करने देंगे। 

राजेंद्र नगर के हादसे पर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार को घेरा

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के राजेंद्र नगर के हादसे को लेकर आज 'एक्स' पर दिल्ली सरकार को घेरा। स्वाति ने लिखा, 'राजधानी में तीन छात्रों की बेसमेंट डूबने से हुई मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? बता रहे हैं स्टूडेंट दस दिन से बार-बार ड्रेन साफ करने की डिमांड कर रहे थे, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अवैध बेसमेंट बिना भ्रष्टाचार के कैसे चल सकते हैं, एक्स्ट्रा फ्लोर कैसे डल जाते हैं, कैसे हो सकता है कि बिना पैसे खाए सड़क-नालियों के ऊपर कब्जे हो जाते हैं। स्पष्ट है कि कोई सेफ्टी रूल्स का पालन करने की जरूरत नहीं, पैसा दो, काम हो जाता है। बस हर दिन एसी रूम में बैठकें “इम्पोर्टेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस” करते रहो। ग्राउंड पर कोई काम करने को तैयार नहीं है। कुछ दिन पहले पटेल नगर में करंट लगने से हुई मौत से भी कुछ नहीं सीखा?'' 

कोचिंग सेंटर के मालिक और कोर्डिनेटर को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने रविवार को उस कोचिंग सेंटर के मालिक और कोर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के संबंध में गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘हमने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), 106 (1) (जल्दबाजी या लापरवाही में किए कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनना, जो आपराधिक मानव वध की श्रेणी में नहीं आता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या बनाने के संबंध में लापरवाही) और धारा 35 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक हमने दो लोगों-कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है। 

डीसीपी ने कहा कि तलाश और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। बेसमेंट’ से कुल तीन शव मिले हैं। सभी की पहचान कर ली गई है और हमने घटना के बारे में मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया है। बचाव अभियान के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र के शव घटनास्थल से बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मारे गए छात्रों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल में एर्नाकुलम के रहने वाले नवीन दलविन के रूप में की गई है।  

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें