जान बचाने को नोएडा आया था सूरज मान का परिवार, एयर इंडिया क्रू मेंबर के मर्डर के पीछे ये वजह
नोएडा पुलिस केस दर्ज होने के बाद से तीन नामजद आरोपियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। मृतक और आरोपी का संबंध एक ही गांव से है, ऐसे में नोएडा पुलिस ने गांव पहुंचकर कई संदिग्धों से पूछताछ की।
जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के पिता की हत्या में नाम आने के बाद से ही प्रवेश मान ने अपने छोटे भाई सूरज मान सहित सभी परिजनों को छिपा दिया था। प्रवेश के साथी नीरज बवाना-टिल्लू गिरोह के बदमाशों के परिजन भी छिपे फिर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बाहरी दिल्ली के खेड़ा खुर्द निवासी प्रवेश मान की गांव के बबलू खेड़ा से दुश्मनी थी। इस कारण नीरज बवाना-टिल्लू गिरोह के बदमाशों ने वर्ष 2017 में अशोक विहार में बबलू की हत्या कर दी। चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए बबलू के भतीजे कपिल मान ने जनवरी 2018 में रोहिणी सेक्टर-17 में प्रवेश के चचेरे भाई को गोलियों से भून दिया। इस बीच कपिल ने गोगी गैंग-राजेश बवाना-नीतू दाबोडा गैंग से हाथ मिला लिया और टिल्लू-नीरज के पांच लोगों की हत्या कर दी।
बाद में कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बीच सात दिसंबर 2022 को खेड़ा खुर्द गांव में कपिल के पिता ब्रह्मप्रकाश की हत्या हो गई। इस हत्याकांड में प्रवेश मान-नीरज बवाना-टिल्लू पहलवान गैंग के हाथ होने की बात सामने आई थी। इसके बाद सभी बदमाशों के परिजन छिपे हुए थे। यहां तक कि नीरज बवाना ने अपने पिता की सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ एसयूवी भी दी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। दिल्ली पुलिस का मानना है कि इस हत्या के पीछे भी कपिल मान-गोगी गैंग के बदमाशों का हाथ हो सकता है।
पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की
केस दर्ज होने के बाद से तीन नामजद आरोपियों के ठिकानों पर नोएडा पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। मृतक और आरोपी का संबंध एक ही गांव से है, ऐसे में नोएडा पुलिस ने गांव पहुंचकर कई संदिग्धों से पूछताछ की। डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मामले की जांच को तेजी से बढ़ाया जा रहा है।
ऐसे चलती रही दोनों गैंग में दुश्मनी
वर्ष 2022 में तिहाड़ में कैदियों ने नीरज टिल्लू गैंग से जुड़े प्रवेश मान को पीट दिया था। इस घटना के पीछे भी गोगी गैंग के जेल में बंद कपिल का हाथ सामने आया था। माना जा रहा है कि कपिल के पिता ब्रह्मप्रकाश की हत्या की वजह यह हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर से हाल में रोहिणी इलाके में जगुआर कार सवार बदमाश सन्नाटा की हत्या कर दी गई थी। वह टिल्लू गैंग से जुड़ा था और प्रवेश मान का दोस्त भी था। ऐसे में सन्नाटा की हत्या का बदला लेने के लिए कपिल के पिता की हत्या की गई हो। यही वजह हो सकती है कि कपिल मान ने ही सूरज मान की हत्या करवाकर अपना बदला लिया हो। हालांकि, नोएडा पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से मना कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।