राजेंद्रनगर पहुंची कांग्रेस तो लगे गो बैक के नारे, 3 छात्रों की मौत से दिल्ली में उबाल; VIDEO
Old Rajinder Nagar Coaching Centre Incident: एक वीडियो सामने आया है जिसमें कांग्रेस नेता घटनास्थल पर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन उनके पीछे लग रहे 'गो बैक' के नारे को साफ सुना जा सकता है।
दिल्ली में UPSC छात्रों की मौत से उबाल है। छात्र लगातार इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्रों की मौत पर सियासत भी खूब हो रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरा है। इस बीच अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें नाराज छात्र कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
दरअसल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ओल्ड राजेंद्रनगर में उस जगह पर पहुंचे थे जहां कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूब कर तीन छात्रों की मौत हुई थी। लेकिन कांग्रेस नेता के यहां आने के बाद कई छात्र प्रदर्शन करने लगे। वो यहा 'गो बैक' के नारे लगाने लगे। एक वीडियो सामने आया है जिसमें कांग्रेस नेता घटनास्थल पर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन उनके पीछे लग रहे 'गो बैक' के नारे को साफ सुना जा सकता है।
कांग्रेस ने उठाए कई सवाल
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'यह मानव निर्मित आपदा है, यह प्राकृतिक आपदा नहीं है। एक कोचिंग सेंटर बेसमेंट में कैसे चल रहा था? क्या उनके पास लाइसेंस था? क्या उनके पास एमसीडी से सारे कागजात थे? हमें इन सवालों के जवाब नहीं मिले। यह बहुत आसान है एक-दूसरे पर आरोप लगाना लेकिन आम आदमी सफर कर रहा है। दिल्ली में यह संवेदनहीन सरकार बिल्कुल गलत है, फिर चाहे एमसीडी हो या सरकार।'
क्या बोले राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यार्थियों की मौत पर रविवार को शोक जताया। राहुल गांधी ने कहा कि आम लोग असुरक्षित निर्माण, खराब नगर नियोजन और हर स्तर पर संस्थानों के गैर-जिम्मेदाराना रुख की कीमत अपनी जान गंवाकर चुका रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली की एक इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दिन पहले बारिश के दौरान करंट लगने से एक अभ्यर्थी की मौत हो गई थी। सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”
उन्होंने कहा, 'इस तरह का असुरक्षित निर्माण तंत्र की साझा असफलता है। असुरक्षित निर्माण, लचर नगर नियोजन और हर स्तर पर संस्थाओं के गैर-जिम्मेदाराना रुख की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवाकर चुका रहे हैं।'
हादसे के बाद दो गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने रविवार को उस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बेसमेंट में शनिवार को पानी भर जाने के कारण तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।