Hindi Newsएनसीआर न्यूज़street vending policy will be implemented in delhi soon vendors will have to register themselves by 7th december

दिल्ली में जल्द लागू होगी स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी, सात दिसंबर तक रेहड़ी-पटरी वालों को करना होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) को चिन्हित करने और उनके व्यापार के लिए तैयार की जा रही स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी लगभग तैयार हो चुकी है। पॉलिसी के तहत खुद को पंजीकृत कराने का अंतिम मौका वेंडर्स...

Sneha Baluni सज्जन चौधरी, नई दिल्लीWed, 24 Nov 2021 02:30 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली में रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) को चिन्हित करने और उनके व्यापार के लिए तैयार की जा रही स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी लगभग तैयार हो चुकी है। पॉलिसी के तहत खुद को पंजीकृत कराने का अंतिम मौका वेंडर्स को सात दिसंबर तक दिया गया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई पॉलिसी के तहत लगभग ढाई लाख से अधिक वेंडर्स को पंजीकृत होने का मौका दिया जाएगा।

पंजीकरण का अंतिम चरण पूरा होने के बाद पॉलिसी सूचित होते ही सभी वेंडर्स को स्मार्ट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। हर स्मार्ट कार्ड में वेंडर संबंधित पूरी जानकारी दर्ज रहेगी। मसलन, उसके वेंडिंग की जगह से लेकर वेंडर का नाम और लाइसेंस जारी होने से लेकर खत्म होने की तिथि। दिल्ली की टाउन वेंडिंग कमेटी 7 दिसंबर 2021 तक सर्वे कर स्ट्रीट वेंडर्स को चिह्नित करेगी। 

30 सितंबर 2021 तक हुए सर्वे के अनुसार, दक्षिण निगम क्षेत्र में 23951, उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 27819 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 19577 स्ट्रीट वेंडर्स चिह्नित किए गए हैं। दिल्ली सरकार स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी पर काम कर रही है, जिसके अंदर सभी स्ट्रीट वेंडर को चिह्नित किया जा रहा है। 

स्ट्रीट वेंडर वेंडिंग कमेटी के माध्यम से देखा जा रहा है कि दिल्ली में इस तरह के कितने वेंडर हैं। इस तरह की कितनी तहबाजारियां हैं। इनको क्या किसी ऐसी जगह पर स्थान दिया जा सकता है, जहां इनके होने से ट्रैफिक की आवाजाही में तकलीफ न हो और लोगों को फुटपाथ पर चलने में दिक्कत न हो। स्ट्रीट वेंडर किसी की जमीन को कब्जा भी न करें।  

प्रमुख तथ्य

-2016 तक महज 12 हजार स्ट्रीट वेंडर पंजीकृत हैं दिल्ली में
-4.5 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर होने की संभावना है
-2700 से अधिक अवैध साप्ताहिक/ दैनिक बाजार लगते हैं दिल्ली में
-26 टाउन वेंडिंग कमेटी मौजूदा समय में दिल्ली में हैं
-6500 हॉकर्स बैठते हैं अलग-अलग तहबाजारियों के तहत

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें