गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, घर के अंदर सो रहे मासूम को कई जगह काटा; 5 महीने का बच्चा दिल्ली रेफर
गाजियाबाद में कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। गोविंदपुरम में मंगलवार को सोते समय पांच माह के बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे के पैर और चेहरे पर बुरी तरह से काट लिया।
गाजियाबाद जिले में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गोविंदपुरम में मंगलवार को सोते समय पांच माह के बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के पैर और चेहरे पर बुरी तरह से काट लिया। परिजन मासूम को संयुक्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से सीरम लगाने के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया। गोविंदपुरम निवासी सुनील के पांच माह का बेटा घर पर एक कमरे में सो रहा था। इस दौरान गली में घूमने वाला लावारिस कुत्ता बच्चे के कमरे तक पहुंच गया और काटने लगा। जब तक परिजन बच्चे के रोने की आवाज सुनते तब तक कुत्ते बच्चे को कई जगह काट चुका था। बच्चे के पैर और चेहरे पर जख्म हो गए थे।
परिजनों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से बचाते हुए वहां से भगा दिया। बताया कि कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है। परिजन बच्चे को संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के एंटी रेबीज वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। बच्चे के शरीर पर कई जख्म होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया। अस्पताल में सीरम भी नहीं लगाया गया। अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनोद चन्द्र पांडेय ने कहा कि अस्पताल में सीरम उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सीरम के लिए मरीज को हायर सेंटर रेफर किया जाता है।
स्कूल से आ रहे छात्र पर बंदरों का हमला
कसबा निवाड़ी में बंबा पटरी मार्ग पर स्कूल से आ रहे कक्षा चार के छात्र पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। इसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। कस्बा निवाड़ी में दीपक शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनका पुत्र अर्नव शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता है। मंगलवार दोपहर में छुट्टी के बाद अर्नव अन्य छात्रों के साथ पैदल घर जा रहा था। जब वह बंबा पटरी मार्ग पर पहुंचा तो बंदरों के झुंड ने अचानक छात्र पर हमला कर दिया। बंदरों ने छात्र के शरीर पर चार जगह काटा है। परिजन उसे मोदीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए।
कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोग परेशान
ट्रांस हिंडन में बंदर और कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगभग रोज कुत्तों के काटने की घटनाएं हो रही हैं। इससे लोग परेशान हैं। लोगों के अनुसार निगम में शिकायत के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बंदरों और कुत्तों के काटने की शिकायत ट्रांस हिंडन में बढ़ती जा रही है। शालीमार गार्डन, न्यायखंड तीन, वसुंधरा, इंद्रप्रस्थ ब्लॉक-डी में कुत्तों का अधिक आतंक है। यहां दो माह में 30 से अधिक लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। वहीं, झंडापुर गांव, सूर्यनगर, वैशाली कड़कड़ मॉडल, रामप्रस्थ चंद्रनगर में बंदरों के काटने के दो माह में 40 के कीरब केस आ चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।