ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRस्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट में देरी पर हंगामा, एयरलाइन स्टाफ और यात्रियों में हुई तू-तू, मैं-मैं

स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट में देरी पर हंगामा, एयरलाइन स्टाफ और यात्रियों में हुई तू-तू, मैं-मैं

स्पाइसजेट एयरलाइन के शुक्रवार को सुबह दिल्ली से पटना जा रहे विमान के उड़ान भरने में दो घंटे से अधिक देरी होने पर यात्रियों और एयरलाइन के कर्मचारियों के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर जबर्दस्त बहस हो गई।

स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट में देरी पर हंगामा, एयरलाइन स्टाफ और यात्रियों में हुई तू-तू, मैं-मैं
Praveen Sharmaनई दिल्ली | भाषाFri, 03 Feb 2023 01:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

स्पाइसजेट एयरलाइन के शुक्रवार को सुबह दिल्ली से पटना जा रहे विमान के उड़ान भरने में दो घंटे से अधिक देरी होने पर यात्रियों और एयरलाइन के कर्मचारियों के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर जबर्दस्त बहस हो गई।

दिल्ली-पटना उड़ान (8721) में सवार एक यात्री ने बताया कि विमान को हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से सुबह सात बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरनी थी। विमान ने बाद में सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी।

यात्री ने बताया कि एयरलाइन के कर्मचारियों ने पहले कहा कि खराब मौसम की वजह से विमान को उड़ान भरने में देरी हो रही है, लेकिन बाद में तकनीकी समस्या को विलंब की वजह बताया गया। 

 उसके अनुसार, कई यात्री विलंब को लेकर गुस्से में आ गए और हवाई अड्डे पर उनकी एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हो गई। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान को संचालन संबंधी समस्या के कारण उड़ान भरने में देरी हुई। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें