G20 की तैयारी के लिए सिसोदिया ने खड़े किए हाथ, केंद्र से मांगे इतने करोड़; बोले- कुछ नहीं मिल रहा
दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के ग्रुप को जी20 कहा जाता है। जी20 की अध्यक्षता वर्तमान में भारत के पास है। 1 दिसंबर, 2022 को भारत ने इसकी अध्यक्षता ग्रहण की थी। इस साल सितंबर से इस समिट का आयोजन होगा।

इस खबर को सुनें
दिल्ली सरकार ने जी20 समिट की मेजबानी के लिए केंद्र से पैसों की मांग की है। इसे लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है। पत्र में सिसोदिया ने लिखा कि जी20 समिट की तैयारी के लिए कम से कम 927 करोड़ रुपए की जरूरत है।
केंद्र के साथ पूरा सहयोग करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा, 'भारत के लिए बहुत खुशी की बात है कि इस बार भारत जी-20 की बैठक की मेजबानी कर रहा है। हम दिल्ली वालों के लिए और भी खुशी की बात है कि जी-20 की अधिकतर महत्वपूर्ण गतिविधियां दिल्ली में ही होने जा रही है। जी-20 की इस बैठक के आयोजन को सफल बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार भारत सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी।'
केंद्र से मांगे 927 करोड़ रुपए
सिसोदिया ने पत्र में लिखा, 'जी-20 की विशेष तैयारियों के लिए जो योजनाएं बनाई गई है उनके लिए दिल्ली सरकार को 927 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना जी भी निरंतर इन प्रयासों की समीक्षा कर रहे हैं। जी-20 की तैयारियों के लिए इन सभी प्रयासी एवं कार्यक्रमों को उपराज्यपाल महोदय ने भी सहमति दी है।'
केंद्र सरकार पर कसा तंज
मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि 'भारत सरकार की ओर से दिल्ली सरकार को केंद्रीय करो में हिस्सेदारी के रूप में कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है। न ही दिल्ली सरकार को भारत सरकार की ओर से कोई अतिरिक्त ग्रांट दी जाती है। यहां तक कि देश के सभी राज्यों के नगर निगमों को वहां की जनसंख्या के अनुसार दी जाने वाली राशि भी दिल्ली नगर निगम को नहीं दी जाती है। ऐसे में जाहिर है कि अपने नियमित सीमित संसाधनों से दिल्ली सरकार के लिए 927 करोड़ रुपए अतिरिक्त जी-20 बैठक की तैयारियों के लिए खर्च करना आसान नहीं होगा। इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि जी-20 की बैठक के महत्व को देखते हुए और दिल्ली में हो रहे इसके आयोजन को सफल बनाने की तैयारियां की जरूरत को देखते हुए, इसके लिए आवश्यक 927 करोड रुपए केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिए जाएं।'
बता दें कि दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के ग्रुप को जी-20 कहा जाता है। जी-20 की अध्यक्षता वर्तमान में भारत के पास है। 1 दिसंबर, 2022 को भारत ने इसकी अध्यक्षता ग्रहण की थी। इस साल सितंबर से इस समिट का आयोजन भारत में होगा। जी-20 के कार्यक्रम देश के कई बड़े शहरों में आयोजित होंगे। दिल्ली में भी जी-20 समिट कार्यक्रम का आयोजन सितंबर में प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज केंद्र सरकार को पत्र लिखकर 927 करोड़ रुपए की मांग की है।