ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRशेख हसीना के आते ही हिंडन एयरबेस पर बढ़ी हलचल, क्यों मंडराने लगे 10-12 हेलिकॉप्टर?

शेख हसीना के आते ही हिंडन एयरबेस पर बढ़ी हलचल, क्यों मंडराने लगे 10-12 हेलिकॉप्टर?

शेख हसीना के विमान की हिंडन एयरबेस पर लैंडिंग के बाद स्टेशन के बाहर मेन गेट के आसपास कौतूहल भरा माहौल रहा। हिंडन एयरबेस पर दिनभर कैसी रहीं गतिविधियां जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

शेख हसीना के आते ही हिंडन एयरबेस पर बढ़ी हलचल, क्यों मंडराने लगे 10-12 हेलिकॉप्टर?
Krishna Singhआयुष गंगवार,गाजियाबादMon, 05 Aug 2024 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के विमान के हिंडन एयरबेस पर लैंडिंग के बाद स्टेशन के बाहर मेन गेट के आसपास कौतूहल भरा माहौल रहा। चहल-पहल होती देख सामने से गुजरने वाले लोग वाहन रोक-रोककर पूछते रहे कि कुछ हुआ है? शाम करीब पांच बजे से लेकर देर रात तक यही माहौल रहा। वहीं अजीत डोभाल के जाने के बाद वायु‌ सेना के सुरक्षाकर्मी मुख्य द्वार से अंदर की ओर चले गए थे। मुख्य द्वार पर अंदर की ओर सुरक्षा बढ़ा दी थी।  

घनघनाने लगे अधिकारियों के फोन
हालांकि कोई आधिकारिक सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर का मामला होने और शेख हसीना के एयर बेस पर आकर यहीं से रवाना हो जाने की वजह से पुलिस-प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। सूचना मिलते ही अधिकारियों के फोन घनघनाने शुरू हो गए। 

पूरा ऑपरेशन रहा गोपनीय
पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी इस बारे में मातहतों से सूचना लेते रहे। पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में वायुसेना के अधिकारियों से भी संपर्क किया मगर उनसे कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल‌ सकी। इस पूरे मामले को इतना गोपनीय रखा गया था कि एयरबेस पर तैनात शीर्ष स्तर के चुनिंदा अधिकारियों के अलावा किसी को भी इस मामले की जानकारी नहीं दी गई थी।

लोग पूछते रहे, क्या हुआ है?
शेख हसीना के आने की सूचना पर एयरबेस मुख्य द्वार के बाहर गोल चक्कर के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई थी। इस कारण यहां लोगों का जमावड़ा लगने लगा। लोग रुक-रुककर पूछने लगे कि, यहां कुछ हुआ है क्या? इसको लेकर मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कई बार लोगों को खदेड़ते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं भीड़ बढ़ने पर अजीत डोभाल के जाने के बाद सुरक्षाकर्मी हटा दिए गए। हालांकि यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहे। देर रात तक शेख हसीना के एयरबेस में ही रुके होने की बात कही जा रही थी।

उड़ते-उतरते रहे विमान
हिंडन एयरबेस से आमतौर पर रोजाना वाहन उड़ते-उतरते रहते हैं, लेकिन सोमवार शाम शेख हसीना के आने को लेकर इनकी संख्या बढ़ गई। करीब 10-12 बार हेलीकॉप्टर एयरफोर्स स्टेशन पर आते-जाते दिखे‌‌। इसको लेकर आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोग चर्चा करते रहे।