राजदीप सरदेसाई पर शाजिया इल्मी ने किया मानहानि का मुकदमा, क्यों भिड़े दोनों
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता शाजिया इल्मी ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर मानहानि का मुकदमा किया है। हाल ही में एक टीवी डिबेट शो के दौरान दोनों एक विवाद हो गया था जिस पर इल्मी कोर्ट गईं।
टीवी डिबेट शो से शुरू हुई बात अब कोर्ट में बहस तक पहुंच गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता शाजिया इल्मी ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर मानहानि का मुकदमा किया है। इल्मी ने दिल्ली हाई कोर्ट में सरदेसाई के खिलाफ याचिका दायर की है। इल्मी का आरोप है कि सरदेसाई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पत्रकार को गाली देने का झूठा आरोप लगाया, इसकी वजह से उन्हें अपशब्द कहे जा रहे हैं और ट्रोलिंग हो रही है।
बार एंड बेंच के मुताबिक जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने सरदेसाई और चैनल को पूरा (असंपादित) वीडियो सोमवार तक कोर्ट को सौंपने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। सरदेसाई के वकील की ओर से यह कहे जाने पर कि उन्हें याचिका की कॉपी नहीं मिली है, कोर्ट ने इल्मी के वकील से उपलब्ध कराने को कहा। इल्मी की ओर से पेश हुईं वकील नताशा गर्ग ने कहा कि वीडियो अब भी ऑनलाइन है और लोग उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
उन्होंने अदालत से अपील की कि सरदेशाई को यह निर्देश दिया जाए कि जब तक सुनवाई नहीं होती वह पोस्ट को प्राइवेट करें। हालांकि, कोर्ट ने फिलहाल कोई आदेश पारित करने से इनकार करते हुए मामले को मंगलवार को सूचीबद्ध करने को कहा। पूरे विवाद की शुरुआत 26 जुलाई को हुई। टीवी चैनल पर कारगिल विजय दिवस को लेकर एक डिबेट शो का आयोजन किया गया था। इस दौरान अग्निवीर योजना पर भी चर्चा हुई। इसी दौरान राजदीप सरदेसाई और शाजिया के बीच तीखी बहस हो गई।
इस बीच शाजिया शो को बीच में छोड़कर उठ गईं। उसी रात इल्मी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सरदेसाई पर उनकी आवाज कम करने का आरोप लगाया। अगले दिन सुबह सरदेसाई ने एक वीडियो एक्स हैंडल पर शेयर किया और आरोप लगाया कि इल्मी ने अपने घर में मौजूद चैनल के पत्रकार को गाली दी। इसके बाद इल्मी ने कुछ वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा था कि उनके शो के खत्म हो जाने के बाद भी कैमरामैन ने रिकॉर्डिंग जारी रखी, जोकि उनकी निजता का उल्लंघन है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।