Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Shaheen Bagh Anti-CAA protest firing accused Kapil Gurjar joins BJP Said want to work for Hindutava

कपिल गुर्जर पर BJP ने लिया यू-टर्न, पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद दिखाया बाहर का रास्ता

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शन के दौरान खुलेआम गोली चलाकर चर्चा में आए कपिल गुर्जर की सदस्यता पर यू-टर्न लेते...

Praveen Sharma गाजियाबाद। लाइव हिन्दुस्तान टीम, Wed, 30 Dec 2020 06:56 PM
share Share

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शन के दौरान खुलेआम गोली चलाकर चर्चा में आए कपिल गुर्जर की सदस्यता पर यू-टर्न लेते हुए BJP में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही रद्द कर दी।

कपिल आज ही भाजपा में शामिल हुए थे। कपिल गुर्जर को भाजपा में शामिल किए जाने पर विपक्षी दलों की ने पार्टी को घेरना शुरू कर दिया था। इसके बाद भाजपा ने कुछ ही घंटों में कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी। 

भाजपा के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा है कि कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई है। हमें अंधेरे में रखकर उन्होंने BJP की सदस्यता ग्रहण की थी और खुद को खोड़ा का निवासी बताया था। जैसे ही हमें पता चला कि यह आरोपी है इनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।

संजीव शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि कि आज गाजियाबाद महानगर कार्यालय पर बसपा से आए कुछ युवकों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया गया था, जिनमें कुछ व्यक्तिों के साथ कपिल गुर्जर भी शामिल था। उसके विवादित शाहीन बाग मामले की कोई जानकारी हमें नहीं थी। घटना की पूर्ण जानकारी होने के बाद प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पार्टी में इनका शामिल किया जाना तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

भाजपा में शामिल होने के बाद कपिल गुर्जर ने कहा था कि हम बीजेपी के साथ हैं, बीजेपी हिंदुत्व को मजबूत कर रही है, हिंदुत्व को आगे ले जाना चाहती है। मैं हिंदुत्व के लिए काम करना चाहता हूं, इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं। इससे पहले मेरा किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था। मैं RSS के साथ भी जुड़ा हूं।

जानकारी के अनुसार, फायरिंग का आरोपी कपिल दिल्ली-नोएडा की सीमा के पास स्थित दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है। कपिल को दिल्ली की एक अदालत ने 7 मार्च को जमानत पर रिहा कर दिया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने कपिल को जमानत मंजूर करते हुए उसे रिहा कर दिया। बता दें कि इसी साल एक फरवरी को कपिल ने शाहीन बाग में हवाई फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। प्रदर्शन के दौरान गोली चलने से हड़कंप मच गया था। शाहीन बाग में गोली चलने की इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2020

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाले जा रहे मार्च में आरोपी ने गोली चलाई थी। हमला करने से पहले आरोपी युवक ने एक के बाद एक कई फेसबुक लाइव किए थे। इसमें एक फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा था कि 'शाहीन बाग, खेल खत्म'। वहीं, एक अन्य पोस्ट में कपिल ने दोस्तों को लिखा कि उसे कॉल न करें। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान वह चिल्लाता रहा, ''हमारे देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी।"  

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें