अनंतनाग आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर भड़की सीमा हैदर, सुनाई शायरी; छलका दर्द
Seema Haider on Pakistan: सीमा ने कहा, 'जय श्री राम। पाकिस्तान अपनी आतंकवादी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत के लोगों के प्रति पाकिस्तान में गलत बातें कही जाती हैं। ये सब खत्म होना चाहिए।'

Seema Haider News, Seema Haider on Pakistan: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान की तरफ से हुए आतंकी हमले में भारत के तीन जवानों की मौत हो गई। कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट की मृत्यु पर पूरा देश गमगीन है। ऐसे में पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर ने जमकर अपने मुल्क पर अटैक किया है। एक वीडियो जारी कर उसने सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
पाकिस्तान पर भड़की सीमा
सीमा ने कहा, 'जय श्री राम, राधे-राधे। पाकिस्तान अपनी आतंकवादी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत के लोगों के प्रति पाकिस्तान में गलत बातें कही जाती हैं। ये सब खत्म होना चाहिए। ऐसी घटनाएं जो पाकिस्तान की तरफ से की जा रही हैं वो बंद होनी चाहिए। यही वजह है कि लोग पाकिस्तान में रहना नहीं चाहते हैं। पाकिस्तान के सारे लोग इन आतंकवादियों से परेशान हैं। मैं सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।'
सुनाई शायरी
पाकिस्तान पर अटैक करते हुए सीमा ने एक शायरी सुनाई। उसने कहा, 'जो जवान शहीद हुए हैं उनके लिए एक शायरी... वो मर के भी अमर हो जाते हैं, भारत मां की गोद में सर रख कर सो जाते हैं और जिस उम्र में तुम हसीनाओं के दुपट्टे में लिपट कर रहते हो, उस उम्र में वो घर तिरंगे में लिपट कर आते हैं। हिंदुस्तान जिंदाबाद।'
गौरतलब है कि शादीशुदा सीमा अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से ग्रेटर नोएडा आई है। उसका दावा है कि पबजी गेम खेलते समय उसे सचिन से प्यार हो गया था। वो अब सचिन के साथ जीने और मरने की बातें कर रही है। इससे पहले भी कई बार वो पाकिस्तान पर अटैक कर चुकी है। उसने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि अगर मुझे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां के लोग मेरा हाथ-पैर काट डालेंगे और मुझे मार देंगे। सीमा ने दया याचिका दायर कर भारतीय नागरिकता की मांग की है।
