ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRसीसीटीवी के प्रसारण पर लगे रोक...सत्येंद्र जैन ने कोर्ट से वापस ली याचिका, अब HC का खटखटाएंगे दरवाजा

सीसीटीवी के प्रसारण पर लगे रोक...सत्येंद्र जैन ने कोर्ट से वापस ली याचिका, अब HC का खटखटाएंगे दरवाजा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जेल कोठरी के सीसीटीवी फुटेज के प्रसारण पर रोक लगाने संबंधी याचिका दिल्ली कोर्ट से वापस ले ली है। अब वे इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

सीसीटीवी के प्रसारण पर लगे रोक...सत्येंद्र जैन ने कोर्ट से वापस ली याचिका, अब HC का खटखटाएंगे दरवाजा
Sneha Baluniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 24 Nov 2022 03:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की जेल में बंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने सीसीटीवी के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली कोर्ट में दाखिल याचिका को वापस ले लिया है। अब वे इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने बुधवार को कोर्ट से अनुरोध किया था कि मीडिया को उनकी जेल की कोठरी के अंदर की फुटेज के प्रसारण से रोका जाए। विशेष अदालत ने जैन की याचिका पर तिहाड़ के अफसरों को नोटिस जारी कर गुरुवार तक जवाब मांगा था। 

राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने उस अर्जी को वापस ले लिया जिसमें जैन ने जेल के अंदर के सीसीटीवी क्लिप को मीडिया में प्रसारित करने से रोकने संबंधी निर्देश देने की मांग की थी। वकील का कहना है कि वो इस मामले में हाईकोर्ट का रुख करेंगे। कोर्ट ने उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें