ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRकमरे में सो रहा था परिवार, छत गिरने से 3 माह की बच्ची की मौत

कमरे में सो रहा था परिवार, छत गिरने से 3 माह की बच्ची की मौत

दिल्ली के दक्षिण-पूर्व इलाके में एक पुरानी बिल्डिंग का छत गिरने से एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक परिवार कमरे में गहरी नींद में सो रहा था, उसी दौरान यह घटना घटी।

कमरे में सो रहा था परिवार, छत गिरने से 3 माह की बच्ची की मौत
Subodh Mishraलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 27 Jul 2024 09:44 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के दक्षिण-पूर्व इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक पुरानी बिल्डिंग का छत गिरने से एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गई। घटना के दौरान एक परिवार कमरे में गहरी नींद में सो रहा था।

यह घटना शुक्रवार सुबह उस समय घटी जब एक परिवार इस पुराने मकान में बने एक कमरे में सो रहा था। पुलिस ने बताया कि शानू और उसकी पत्नी शबनम अपने तीन बच्चों के साथ गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान उनके घर की छत अचानक गिर गई। इस घटना में उनकी सबसे छोटी बच्ची तीन महीने की इकरा की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तुगलकाबाद गांव के छुरिया मोहल्ले में शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे हुई। एक बहुत पुरानी इमारत में पहली मंजिज पर बने कमरे में यह परिवार सो रहा था। दिल्ली दक्षिण-पूर्व के डीसीपी राजेश देव ने कहा, कमरे का प्लास्टर एक ही छत के नीचे सो रहे परिवार के सदस्यों पर गिर गया। इस घटना में बुरी तरह घायल हो गई तीन माह की बच्ची को परिजन इलाज के लिए एम्स ले गए, जहां इकरा को मृत घोषित कर दिया गया।

उधर, एक अन्य घटना में गांधी नगर में दिगंबर जैन मंदिर की छत से संगमरमर का एक टुकड़ा सिर पर गिरने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना भी शुक्रवार सुबह उस समय घटी जब युवक मंदिर के सामने मुख्य गली में खड़ा था। सिर पर संगमरमर का टुकड़ा गिरने से घायल हुए 20 वर्षीय कुणाल जैन नामक व्यक्ति को गीता कॉलोनी के गोयल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।