ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRपीड़ित से ATM कार्ड का पिन पूछने को वापस लौटे लुटेरे, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पीड़ित से ATM कार्ड का पिन पूछने को वापस लौटे लुटेरे, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक आदमी का पर्स और मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा ) हरीश चंदर ने कहा कि यह घटना...

पीड़ित से ATM कार्ड का पिन पूछने को वापस लौटे लुटेरे, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Praveen Sharmaनोएडा। पीटीआईThu, 23 Jul 2020 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा पुलिस ने एक आदमी का पर्स और मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा ) हरीश चंदर ने कहा कि यह घटना बुधवार रात को फेज -3 पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत गढ़ी चौखंडी गांव के पास एक सड़क पर हुई।

उन्होंने बताया कि दो आरोपी एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और पर्स लूटने के बाद भाग रहे थे, जो रात के खाने के लिए बाहर निकला था। पीड़ित के पर्स में कुछ नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और एक एटीएम कार्ड था। कुछ दूर जाने के बाद लुटेरे उस एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछने के लिए पीड़ित के पास लौटे और फिर भाग गए।

डीसीपी ने कहा कि इस मामले की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी गई और फिर वायरलेस पर सभी जगह मैसेज भेजकर और दोनों को इलाके में एक सुरक्षा जांच नाके पर घेर लिया गया। जांच के लिए रुकने के लिए कहने पर उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं और भाग गए। पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया और जवाबी गोलीबारी में दोनों घायल हो गए जिसके बाद उन्हें पकड़कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने कहा कि पकड़े गए लोगों की पहचान गौरव सिंह और सदानंद के रूप में की गई है। दोनों की उम्र 25 साल के आसपास है और उनके पास से लूटा गया सामान, जिसमें एक पर्स, 3200 रुपये नकद और एटीएम कार्ड शामिल हैं बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि बदमाशों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल भी जब्त की गईं हैं और उनकी मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। थाना फेज-3 पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें