राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद किसान दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इस मार्च के दौरान यातायात और कानून-व्यवस्था संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। एक ओर किसानों की तरफ से व्यवस्था संभालने के लिए वालंटियर तैनात किए गए हैं, वहीं अर्द्धसैनिक बलों को भी अलर्ट रखा गया है।
Delhi: Security tightened in the national capital; visuals from ITO, Yamuna Bridge and Subramaniam Bharti Marg areas.#RepublicDay pic.twitter.com/qxz6TlqIoC
— ANI (@ANI) January 25, 2021
टीकरी बॉर्डर
किसान परेड टीकरी बॉर्डर से शुरू होकर बापरौला गांव- नजफगढ़- झडौदा बॉर्डर- रोहतक बायपास- असौदा टोल प्लाजा से वापस टीकरी बॉर्डर आंदोलन स्थल पर पहुंचेगी।
- 82.5 किलोमीटर होगी परेड की कुल लंबाई।
- 1000 वालंटियर हरे रंग की जैकेट में पुलिस की मदद के लिए परेड के साथ मौजूद रहेंगे।
- 5000 के करीब ट्रैक्टर, 500 से अधिक कार और टेम्पो परेड में शामिल होंगे।
- 1500 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवानों को व्यवस्था संभालने को तैनात किया गया है।
- 03 संयुक्त पुलिस आयुक्त, 09 डीसीपी और 10 हजार जवान मौजूद रहेंगे
सिंघु बॉर्डर
सिंघु बॉर्डर से किसान परेड शुरू होकर बांकू की रसोई एनएच-44- टी प्वाइंट मुनीम का बाग- वाई प्वाइंट नरेला- बवाना- औचंदी बॉर्डर- खरखौदा- कुंडली होते हुए वापस सिंघु बॉर्डर आंदोलन स्थल पर पहुंचेगी।
- 74 किलोमीटर लंबी परेड निकाली जाएगी।
- 1500 वालंटियर परेड के साथ पुलिस की मदद के लिए मौजूद रहेंगे।
- 5000 हजार ट्रैक्टर, 700 करीब कार और टेम्पो परेड में शामिल होंगे।
- 1500 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
- 03 संयुक्त पुलिस आयुक्त, 09 डीसीपी और करीब 10 हजार जवान परेड के दौरान मौजूद रहेंगे।
गाजीपुर बॉर्डर
किसान परेड गाजीपुर बॉर्डर से शुरू होकर अप्सरा बॉर्डर- हापुड़ रोड- आईएमएस कॉलेज- लालकुआं से वापस गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन स्थल पर समाप्त होगी।
- 68 किलोमीटर होगी परेड की कुल लंबाई।
- 1300 वालंटियर विशेष हरे रंग की जैकेट में परेड के साथ पुलिस की मदद के लिए मौजूद रहेंगे।
- 5000 हजार ट्रैक्टर, 300 करीब कार और टेम्पो परेड में शामिल होंगे।
- 100 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
- 01 संयुक्त पुलिस आयुक्त, 04 डीसीपी और करीब 1500 जवान तैनात रहेंगे।
चिल्ला बॉर्डर
चिल्ला बॉर्डर से शुरू होकर किसान परेड क्वाउन प्लाजा लाल बत्ती- लेफ्ट मोड़ डीएनडी के लिए- लेफ्ट मोड़ मेन दादरी रोड- दादरी रोड से वापस चिल्ला बॉर्डर आंदोलन स्थल पर पहुंचेगी।
- 10 किलोमीटर होगी परेड की कुल लंबाई।
- 1000 वालंटियर तैयार किए गए हैं, जो परेड के साथ पुलिस की मदद के लिए मौजूद रहेंगे।
- 5000 हजार ट्रैक्टर, 300 के करीब कार और टेम्पो परेड में शामिल होंगे।
- 100 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
- 01 संयुक्त पुलिस आयुक्त, 04 डीसीपी और करीब 1000 जवान कानून व्यवस्था संभालेंगे।
अलर्ट पर अर्द्धसैनिक बल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनहोनी की आशंका को देखते हुए 10 बटालियन अर्द्धसैनिक बल तैयार रखे गए हैं। पुलिस को मिले इनपुट की जानकारी गृह मंत्रालय को दी गई थी, जिसके बाद इन जवानों को दिल्ली भेजने का फैसला लिया गया। यह जवान बॉर्डर इलाके के नजदीक रखे गए हैं, जिससे कोई भी जरूरत होने पर उन्हें तुंरत मौके पर पहुंचाकर तैनात किया जा सके।
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर - 7428384230
परेड में शामिल होने के लिए जारी किया गया नंबर - 8448385556
दिल्ली पुलिस का हेल्पलाइन नंबर - 112