ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR5 वक्त की नमाज पढ़ने लगा हिंदू लड़का, अब ऑनलाइन गेम्स से भी धर्मांतरण; बदला तो नहीं आपका बच्चा?

5 वक्त की नमाज पढ़ने लगा हिंदू लड़का, अब ऑनलाइन गेम्स से भी धर्मांतरण; बदला तो नहीं आपका बच्चा?

गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में नाबालिग लड़के का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। किशोर के पिता ने दूसरे संप्रदाय के मुंबई निवासी युवक और अन्य लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया।

5 वक्त की नमाज पढ़ने लगा हिंदू लड़का, अब ऑनलाइन गेम्स से भी धर्मांतरण; बदला तो नहीं आपका बच्चा?
Sudhir Jhaयोगेंद्र सागर,गाजियाबादTue, 30 May 2023 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में नाबालिग लड़के का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। किशोर के पिता ने दूसरे संप्रदाय के मुंबई निवासी युवक और अन्य लोगों पर बेटे का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पिता का कहना है कि उनका बेटा जिम जाने के नाम पर दिन में पांच बार घर से जाता था। पीछा करने पर पता चला कि वह नमाज पढ़ने जाता था। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

राजनगर में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उनका नाबालिग बेटा कुछ दिनों से अजीबोगरीब हरकतें कर रहा था। जिम जाने के नाम पर वह दिन में पांच बार घर से निकल जाता था और कई-कई घंटे बाद लौटता था। शक होने पर उन्होंने बेटे का पीछा किया तो पता चला कि वह संजयनगर सेक्टर-23 स्थित धार्मिक स्थल में नमाज पढ़ने जाता था। यह देखकर उनके पैरों तरे जमीन खिसक गई। पूछताछ करने पर बेटे ने बताया कि इस्लाम अन्य धर्मों से बेहतर है, लिहाजा उसने इस धर्म को अपना लिया है। पीड़ित पिता का कहना है कि उन्होंने चोरी-छिपे बेटे के मोबाइल और लैपटॉप खंगाला तो उसमें दूसरे संप्रदाय की तमाम सामग्री मिलीं, जिनमें कुछ कानून विरोधी भी थीं।

ऑनलाइन गेमिंग के जरिये हुई मुंबई के युवक से पहचान
पीड़ित पिता के मुताबिक जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि उनके बेटे की जान-पहचान ऑननलाइन गेमिंग के जरिये मुंबई निवासी दूसरे संप्रदाय के युवक बद्दो से हुई थी। बद्दों ने करीब दो साल पहले उनके बेटे को कंप्यूटर पार्ट्स बेचे थे, जिसके बदले में बेटे ने जुलाई 2021 में बद्दो को 20 हजार रुपये ट्रांसफर भी किए थे। पिता का कहना है कि तभी से उनका बेटा बद्दो के प्रभाव में है। वह उससे घंटों तक बात करता है तथा इसके अलावा कई अन्य नंबर हैं जिनसे उनका बेटा संपर्क में है। पिता का कहना है कि वह बेटे के धर्मपरिर्तन को लेकर चिंतित हैं।

देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने की आशंका जताई
पिता का कहना है कि उनका बेटा अबोध है। उसे बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया है। उन्हें डर है कि उनके बेटे का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जा सकता है। पिता ने संजयनगर सेक्टर-23 स्थित धार्मिक स्थल से जुड़े लोगों पर भी साजिश में शामिल होने का शक जाहिर किया है। आरोप है कि उनके बेटे को इस तरह जाल में फंसा दिया गया है कि वह घर छोड़कर दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थल में जाकर रहने की बात कहता है। पीड़ित पिता ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मुंबई निवासी बद्दो तथा अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें