उनके सपनों को याद रखा जाएगा; 3 UPSC स्टूडेंट्स की मौत पर RAU's IAS
RAU's IAS Delhi: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित जिस कोचिंग सेंटर में डूबकर 3 यूपीएससी स्टूडेंट्स की मौत हो गई, उस संस्थान की ओर से एक बार फिर प्रतिक्रिया दी गई है। कोचिंग संस्थान ने दुख जाहिर किया।
दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित जिस कोचिंग सेंटर में डूबकर 3 यूपीएससी स्टूडेंट्स की मौत हो गई, उस संस्थान की ओर से एक बार फिर प्रतिक्रिया दी गई है। RAU's IAS Study Circle की तरफ से जान गंवाने वाले स्टूडेंट्स के लिए दुख जाहिर किया गया है और जांच में सहयोग करने की बात कही गई है।
कोचिंग संस्थान ने बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट से संक्षिप्त बयान जारी किया। संस्थान की ओर से कहा गया, '27 जुलाई को हुए दर्दनाक हादसे में हम अपने स्टूडेंट्स तान्या सोनी, नवीन डालविन और श्रेया यादव को गंवाने से बहुत दुखी हैं। हमारी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।'
एक अन्य पोस्ट में कहा गया, 'राव आईएएस स्टडी सर्कल मौजूदा जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहा है। हम सभी से इस मुश्किल घड़ी में परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं। उनके सपने और प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखा जाएगा।'
शनिवार रात कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे बेसमेंट में अवैध तरीके से बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे और सड़क पर जलभराव की वजह से पानी इसमें प्रवेश कर गया। तीन मिनट में ही बेसमेंट पानी से पूरी तरह भर गया। हादसे के वक्त वहां 30 से अधिक स्टूडेंट थे। कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हादसे के बाद से राजेंद्र नगर में छात्रों का आंदोलन चल रहा है। छात्रों का आरोप है कि कोचिंग संस्थानों में उनसे फीस के तौर पर मोटी रकम वसूली जाती है, लेकिन सुरक्षा और सुविधा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।