दिल्ली कोचिंग हादसे पर फायर विभाग का ऐक्शन, RAU's आईएएस बिल्डिंग की NOC रद्द
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग में कोचिंग हादसे के बाद प्रशासन ऐक्शन मोड में नजर आ रहा है। अग्निशमन विभाग ने राव आईएएस कोचिंग की बिल्डिंग की एनओसी रद्द करने का फैसला लिया है।
बीती शनिवार की शाम ओल्ड रजेंद्र नगर के तीन स्टूडेंट के लिए काल बनकर आई। यहां बारिश का पानी बेसमेंट में भर जाने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई। दरअसल, कोचिंग के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाई जा रही थी, लेकिन बेसमेंट में एनओसी पार्किंग के लिए ली गई थी। अब अग्निशमन विभाग ऐक्शन मोड में नजर आया है। इस घटना के बाद अग्निशमन विभाग ने राव आईएएस कोचिंग बिल्डिंग की एनओसी रद्द करने का फैसला लिया है। आइये जानते हैं इस घटना के बाद अब तक क्या-क्या ऐक्शन लिया गया है।
कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में यूपीएससी स्टूडेंट्स की जान जाने के बाद ऐक्शन होता दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद इलाके में कई ऐक्शन लिए गए हैं। अग्निशमन विभाग ने राव आईएएस कोचिंग की बिल्डिंग की एनओसी भी रद्द करने का फैसला लिया है। वहीं इस हादसे में 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक वाहन चालक भी है, जिसकी गाड़ी की वजह से उठी लहर से कोचिंग का गेट टूटा और बेसमेंट में अचानक पानी भर गया था।
दिल्ली दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी मानक पूरे करने के बाद इमारत को अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किया गया था। लेकिन बेसमेंट से पानी बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी। हमने अग्नि एनओसी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि एनओसी रद्द करने के संबंध में विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया जाएगा।
बीते शनिवार को दिल्ली के कोचिंग में हुए दर्दनाक हादसे के बाद छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां छात्रों पर पुलिस की सख्ती भी देखनो को मिली है। हालांकि, छात्र लगातार कोशिश कर रहे हैं कि उनके इस प्रदेर्शन का राजनीतिकरण ना होने पाए। इस दौरान कई पार्टियों के नेताओं का इन छात्रों ने खुलकर विरोध भी किया है। उनके विरोध का असर भी दिखा है। प्रशासन ने कई बड़े ऐक्शन लिए हैं। इनमें कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट या किसी भी तरह के बेसमेंट में चलने वाली लाइब्रेर की भी बंद करने की बात की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन ने राव आईएएस की बिल्डिंग की एनओसी को भी रद्द कर देने का फैसला लिया है। प्रशासन का कहना है कि बिल्डिंग के मालिक ने बेसमेंट में पार्किंग के लिए एनओसी ली है। लेकिन उसमें लाइब्रेरी चलाई जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।