ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRचर्च में प्रेयर कर रहे थे, तभी मिली बेटे के मरने की खबर; RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले नेविन डाल्विन के घर मातम

चर्च में प्रेयर कर रहे थे, तभी मिली बेटे के मरने की खबर; RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले नेविन डाल्विन के घर मातम

दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले तीन एस्पिरेंट्स में एक केरल से था। आईएएस एस्पिरेंट का नाम नेविन डाल्विन था। जब खबर मिली उसके पैरेंट्स चर्च में थे।

चर्च में प्रेयर कर रहे थे, तभी मिली बेटे के मरने की खबर; RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले नेविन डाल्विन के घर मातम
Deepakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 28 Jul 2024 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के चलते जान गंवाने वाले तीन एस्पिरेंट्स में एक केरल से था। इस आईएएस एस्पिरेंट का नाम नेविन डाल्विन था। नेविन केरल से आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली में आया था। लेकिन उसका यह सपना अब कभी पूरा नहीं हो पाया। नेविन की मौत की खबर जब घर पहुंची तो उसके माता-पिता चर्च गए थे। यह लोग मॉर्निंग प्रेयर में शामिल हो रहे थे, जब उन्हें अपने बेटे की मौत की खबर मिली। नेविन मूलरूप से एर्नाकुलम के रहने वाले थे। वह जेएनयू में रिसर्च स्कॉलर थे और यहां से पीएचडी कर रहे थे।

बेटे नेविन के मरने की खबर सुनकर परिजन और रिश्तेदार बेहद सदमे में हैं। नेविन के परिवार की बात करें तो उनके पिता भी पुलिस सेवा में रह चुके हैं। इंडिया टुडे मलयालम के मुताबिक उनका नाम डाल्विन सुरेश है, वहीं मां लैंसलॉट कलाडी यूनिवर्सटी में प्रोफेसर हैं। नेविन की एक बहन भी है। गौरतलब है कि पुरानी दिल्ली की राव कोचिंग के बेसमेंट में लाइब्रेरी है। इसमें अचानक से पानी भरने के बाद तीन आईएसएस स्टूडेंट्स की मौत हो गई। नेविन के अलावा दो लड़कियों की जान गई है। मरने वाली लड़कियों के नाम श्रेया यादव और तानिया हैं। इनमें से एक यूपी और दूसरी तेलंगाना की रहने वाली थी।

गौरतलब है कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने कोचिंग सेंटर में सात घंटे से अधिक समय तक तलाश एवं बचाव अभियान चलाया, जिसमें तीन अभ्यर्थियों के शव बरामद हुए। अधिकारियों के मुताबिक, तलाश अभियान रविवार सुबह समाप्त कर दिया गया। इस बीच, छात्रों के एक समूह ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मौत पर प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए।