राव कोचिंग सेंटर में छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया, 3 UPSC स्टूडेंट्स मौत की जांच रिपोर्ट में खुलासा
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में कई खुलासे और सिफारिशें की गई हैं। वहीं, राव कोचिंग सेंटर मामले में कहा गया है कि छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया गया।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में कई खुलासे और सिफारिशें की गई हैं। वहीं, राव कोचिंग सेंटर मामले में कहा गया है कि छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया गया। रिपोर्ट में इमारतों में तय नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ कोचिंग सेंटर को सुनियोजित क्षेत्रों में स्थानांतरण करने की बात भी कही गई है। इसके लिए नरेला और रोहिणी जैसे इलाकों का उदाहरण भी दिया गया है। साथ ही, बेसमेंट के उपयोग को लेकर कड़े नियम बनाने की सिफारिश की गई है।
मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में एमसीडी के साथ-साथ राव कोचिंग के मालिक को भी जिम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राव कोचिंग के मालिक और प्रबंधन ने भी छात्रों के जीवन की परवाह किए बिना बेसमेंट का उपयोग किया। मुनाफाखोरी के उद्देश्य से किए गए इस कदम को आपराधिक लापरवाही माना जाए।
अतिक्रमण करने की बात भी सामने आई : मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में सड़कों के किनारे बने बरसाती नाले पर अतिक्रमण और उसके ऊपर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जहां राव कोचिंग स्थित है, वहां सड़क के दोनों तरफ सभी संपत्तियों के मालिकों ने बरसाती नाले पर अतिक्रमण किया हुआ है। यही नहीं, नाले की सफाई के लिए बनाए गए मेन होल भी बंद कर दिए गए हैं, जिससे कि उसकी सफाई भी नहीं हो पाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शैक्षणिक प्रयोजन के लिए उपयोग हो रही इमारतों के बेसमेंट के प्रयोग को लेकर कड़े नियम बनाए जाएं।
मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट के अनुसार, ''राजेंद्र नगर में बेसमेंट के दुरुपयोग की जानकारी के बाद भी एमसीडी और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने उसकी अनदेखी की। यदि समय रहते इस संबंध में कार्रवाई की जाती तो हादसा होने से बच सकता था।''
अवैध रूप से चल रहे सभी कोचिंग सेंटर सील होंगे : मेयर शैली ओबरॉय
वहीं, दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने कोचिंग सेंटर पर सीलिंग और मानसून में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के मुद्दे को लेकर बैठक की। महापौर ने संपत्ति का दुरुपयोग और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। अवैध रूप से चलने वाले कोचिंग सेंटर को नोटिस देकर सील किया जाएगा। इसके साथ ही बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर और दूसरी संपत्तियों की पहचान को लेकर सर्वेक्षण होगा। बैठक में मानसून में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें सभी जोन में कूड़ा-कचरा बिंदुओं को चिह्नित कर खत्म किया जाएगा।