ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRरैपिडएक्स में सफर के दौरान नेटवर्क नहीं करेगा परेशान, टनल में भी काम करेगा मोबाइल; NCRTC का प्लान

रैपिडएक्स में सफर के दौरान नेटवर्क नहीं करेगा परेशान, टनल में भी काम करेगा मोबाइल; NCRTC का प्लान

रैपिडएक्स में सफर के दौरान यात्रियों का सुरंग में भी मोबाइल संपर्क नहीं टूटेगा। मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत न रहे इसकी तैयारी की जा रही है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने निविदाएं आमंत्रित की है।

रैपिडएक्स में सफर के दौरान नेटवर्क नहीं करेगा परेशान, टनल में भी काम करेगा मोबाइल; NCRTC का प्लान
Sneha Baluniहिन्दुस्तान,गाजियाबादTue, 12 Sep 2023 07:46 AM
ऐप पर पढ़ें

रैपिडएक्स में सफर के दौरान यात्रियों का सुरंग में भी मोबाइल संपर्क नहीं टूटेगा। मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत न रहे इसकी तैयारी की जा रही है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने निविदाएं आमंत्रित की है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने रैपिडएक्स ट्रेन के यात्रियों के लिए मोबाइल नेटवर्क सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोबाइल कवरेज के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। 

इसमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के भूमिगत खंड में मोबाइल कवरेज के लिए इन-बिल्डिंग सॉल्यूशंस (आईबीएस) के लिए लाइसेंसिंग स्पेस प्रदान करना शामिल है। 82 किमी लंबे कॉरिडोर में दिल्ली और मेरठ में लगभग 12 किमी का खंड भूमिगत है। इसमें पांच किमी का हिस्सा दिल्ली में है। इसके अलावा आनंद विहार का भूमिगत स्टेशन शामिल है। वहीं मेरठ में लगभग सात किमी का खंड भूमिगत है। इसमें मेरठ सेंट्रल, भैसाली और बेगमपुल तीन भूमिगत स्टेशन हैं।

आमंत्रित निविदा के अंतर्गत एक सिंगल न्यूट्रल होस्ट प्रदाता, वर्तमान और भविष्य के सभी मोबाइल ऑपरेटर के लिए एक सामान्य इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से इन-बिल्डिंग सॉल्यूशंस (आईबीएस) प्रदान करेगा। इस व्यवस्था के जरिए मोबाइल सर्विस ऑपरेटर अपने उपभोक्ताओं को आसानी से सेवाएं मुहैया करवा सकेंगे। भूमिगत स्टेशन और उन्हें जोड़ने वाली सुरंग में यात्रियों को विभिन्न मोबाइल ऑपरेटर से निर्बाध मोबाइल सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें