ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद बढ़ी ठंड

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद बढ़ी ठंड

Rain in Delhi: राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गुरूवार की सुबह पूरे दिल्ली-NCR में हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार को...

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद बढ़ी ठंड
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 14 Feb 2019 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

Rain in Delhi: राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गुरूवार की सुबह पूरे दिल्ली-NCR में हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार को बारिश के साथ ओले की संभावना जताई थी।

लगातार चार दिनों से प्रदूषण के स्तर में हो रही बढ़ोतरी में आज की बारिश से थोड़ा सुधार आया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बुधवार को समग्र दिल्ली का वायु सूचकांक 367 दर्ज किया है, जो मंगलवार को दर्ज सूचकांक 342 से 25 अधिक हैं। आज सुबह हुई बारिश से मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ है और दिल्ली की वायु गुणवत्ता थोड़ा सुधार आया है।

सोमवार से गरज के साथ तेज हवाओं चलेंगी
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जहां आसामन में बादल छाए रहेंगे तो वहीं रविवार बादल छाए रहने के साथ ही हवा चलेंगी। जबकि सोमवार को दिन में गरज के साथ तेज हवा चल सकती हैं। जबिक मंगलवार को हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें