Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rahul Gandhi reaction on delhi upsc coaching 3 student death incident

कौन जिम्मेदार? दिल्ली UPSC कोचिंग हादसे पर राहुल गांधी का रिएक्शन; क्या बोले नेता प्रतिपक्ष

दिल्ली की कोचिंग में डूबने से तीन छात्रों की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रिएक्शन सामने आया है। राहुल गांधी ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

कौन जिम्मेदार? दिल्ली UPSC कोचिंग हादसे पर राहुल गांधी का रिएक्शन; क्या बोले नेता प्रतिपक्ष
Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSun, 28 July 2024 09:31 AM
share Share

शनिवार शाम दिल्ली में दर्दनाक हादसा सामने आया था। ओल्ड राजेंद्र नगर की एक कोचिंग में हुए हादसे में तीन यूपीएससी स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इस हादसे पर अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस हादसे के लिए सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान उन्होंने इ हादसे पर संवेदना व्यक्ति करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। इस घटना के बाद 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने हाल ही में करंट से यूपीएससी छात्र की मौत का भी जिक्र किया है।

शनिवार को दिल्ली के कोचिंग में हुए हादसे पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा,"दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है। असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है। सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है।"

कुछ दिनों पहले दिल्ली में ही एक और यूपीएससी स्टूडेंट की मौत हो गई थी। दरअसल स्टूडेंट बारिश के बाद गेट खोलने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया था। करंट लगने के कारण छात्र की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिय पर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए थे। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की भी मांग की जा रही थी। इस बीच एक और घटना हो गई, जिसमें तीन यूपीएससी छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस घटना के बाद भी लोगों में गुस्सा है। यूपीएससी के छात्र इस घटना पर नाराजगी जताते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें