ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRकिसी भी हाल में पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे... ऑपरेशन अमृतपाल पर अरविंद केजरीवाल का आया बयान

किसी भी हाल में पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे... ऑपरेशन अमृतपाल पर अरविंद केजरीवाल का आया बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से हमने देखा है कि कई लोग पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम किसी भी हालत में पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे।'

किसी भी हाल में पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे... ऑपरेशन अमृतपाल पर अरविंद केजरीवाल का आया बयान
Devesh Mishraलाइव हिंदुस्तान,जालंधरSat, 25 Mar 2023 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब के दौरे पर थे। पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर सियासत खासा गरम है। अमृतपाल का नाम लिए बगैर सीएम केजरीवाल ने उसपर निशाना साधा। जालंधर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से हमने देखा है कि कई लोग पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम किसी भी हालत में पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे। हमें शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखनी है।'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोग फरार हैं। केजरीवाल की टिप्पणी अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के तत्वों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद आई है। डेरा सचखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जालंधर में थे, जहां शनिवार को खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई शुरू हुई थी।

प्रोग्राम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में जो भी शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में आपने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश की। हम किसी भी कीमत पर माहौल खराब नहीं होने देंगे।हमें पंजाब में शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखना होगा।'

केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। लेकिन अगर पंजाब में भगवंत के नेतृत्व वाली हमारी AAP सरकार को कड़े फैसले लेने पड़े तो हम ऐसा करने से हिचकेंगे नहीं। मान साब ने कड़े फैसले लिए, लेकिन एक भी गोली चले बिना और खून बहाये बिना उन्होंने समूचे पंजाब में आज शांति बनाए रखने का काम किया।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें