गुरुग्राम: अस्पताल के बाहर कराहती रही गर्भवती महिला, भर्ती न होने पर वार्ड के सामने बच्ची को दिया जन्म
नरेंद्र सिंह ने सदर अस्पताल के एक डॉक्टर और एक नर्स की कथित लापरवाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके कारण उनकी पत्नी को अस्पताल के वार्ड के बाहर बच्ची को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
गुरुग्राम में एक गर्भवती महिला इलाज के लिए अस्पताल पहुंची। 12 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बावजूद भी महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। दर्द से कराहती महिला को सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड के बाहर ही अपने बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह सदर अस्पताल ही घटना है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात महिला ने प्रसूति वार्ड के बाहर बच्चे को जन्म दिया। इस घटना पर एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद प्रधान चिकित्सा अधिकारी (PMO) को इस सिलसिले में जांच के आदेश देने पड़े। महिला के पति नरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले हैं। नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करते हैं और पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ लक्ष्मण विहार कॉलोनी में रह रहे हैं।
नरेंद्र सिंह ने सदर अस्पताल के एक डॉक्टर और एक नर्स की कथित लापरवाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके कारण उनकी पत्नी को अस्पताल के वार्ड के बाहर बच्ची को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा। नरेंद्र ने कहा, 'मैं अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे सदर अस्पताल पहुंचा क्योंकि उसे पेट में दर्द हो रहा था। अस्पताल में, प्रसूति वार्ड में मौजूद नर्स ने दर्द से कराह रही मेरी पत्नी की जांच किए बिना मुझे बाद में आने के लिए कहा।'
महिला के पति ने आगे कहा, 'मैंने वार्ड में मौजूद एक डॉक्टर से भी मुलाकात की। लेकिन डॉक्टर ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में दोपहर 12 बजे तक हम इलाज के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैं परेशान होकर अस्पताल परिसर के पार्क में बैठ गया और रात में प्रसूति वार्ड के बाहर इंतजार करने लगा लेकिन मेरी पत्नी को वार्ड में भर्ती नहीं किया गया। 12 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद, उसने शुक्रवार देर रात अस्पताल की पहली मंजिल पर प्रसूति वार्ड के बाहर बच्ची को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा।'
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।