ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRनोएडा में धरने पर बैठे सफाई कर्मियों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा, सड़क पर बिखेर रहे थे कूड़ा

नोएडा में धरने पर बैठे सफाई कर्मियों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा, सड़क पर बिखेर रहे थे कूड़ा

नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के पास उधोग मार्ग पर करीब दो सप्ताह से हड़ताल कर धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों को पुलिस ने शुक्रवार को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। जानकारी के अनुसार,...

नोएडा में धरने पर बैठे सफाई कर्मियों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा, सड़क पर बिखेर रहे थे कूड़ा
नोएडा। विक्रम शर्माFri, 18 Sep 2020 12:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के पास उधोग मार्ग पर करीब दो सप्ताह से हड़ताल कर धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों को पुलिस ने शुक्रवार को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, संविदा पर कार्यरत यह सफाई कर्मचारी नियमित करने समेत कई मांगों को लेकर 2 सितंबर से ही नोएडा सेक्टर-6 स्थित प्रधिकरण ऑफिस के सामने धरना दे रहे हैं। इससे शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ रही थी। तीन दिन पहले प्राधिकरण के निर्देश पर ठेकेदारों ने 11 सफाई कर्मचारी नेतायों को नौकरी से निकाल दिया था।

इस बात से नाराज होकर तीन कर्मचारी बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। नौकरी से निकाले जाने से आहत होकर एक सफाई कर्मचारी ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार को सफाई कर्मचारी दोबारा से धरना स्थल पर आए और उन्होंने उधोग मार्ग पर जगह-जगह कूड़ा बिखेर दिया। इसके बाद पुलिस ने व्यवस्था बिगाड़ने पर लाठीचार्ज कर उन्हें धरनास्थल से खदेड़ दिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें