दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर AAP सरकार को यहां COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजधानी में सख्त लॉकडाउन लागू करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
एक वकील अनिर्बान मंडल और उनके कर्मचारी पवन कुमार ने अपनी याचिका में बताया कि दिल्ली सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि जून के अंत तक राजधानी दिल्ली में लगभग एक लाख कोविड -19 केस होंगे और जुलाई के मध्य तक यह संख्या लगभग 2.25 लाख और जुलाई अंत तक 5.5 लाख से अधिक हो जाएगी। ऐसे में, सरकार को दिल्ली में सख्त लॉकडाउन लागू करने पर विचार करना चाहिए।
वकील मृदुल चक्रवर्ती के माध्यम से दायर की गई याचिका में दिल्ली सरकार को वायरस को फैलने से रोकने के लिए "विस्तृत ब्लू प्रिंट" तैयार करने के लिए डॉक्टरों, चिकित्सा विशेषज्ञों और वायरोलॉजिस्ट की एक विशेषज्ञ कमेटी बनाने पर विचार करने के निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं ने इस आधार पर लॉकडाउन लागू करने की मांग की है कि पहले लॉकडाउन की अवधि के दौरान मामलों में वृद्धि की दर कम थी।
Public Interest Litigation (PIL) filed in Delhi High Court seeking imposition of strict lockdown in Delhi.
— ANI (@ANI) June 11, 2020
According to Delhi govt, the national capital might see
5.5 lakh #COVID19 cases by July end.
उन्होंने दावा किया कि सार्वजनिक परिवहन, धार्मिक स्थलों, मॉल, रेस्तरां / होटलों को फिर से खोलने और राजधानी में लोगों और गतिविधियों की आवाजाही की अनुमति देने से वायरस के प्रसार में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप COVID-19 के रोज सामने आ रहे मामलों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है।
याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि पहले से ही COVID-19 से निपटने के लिए दिल्ली में पर्याप्त बेड / वेंटिलेटर / ICU वार्ड / परीक्षण सुविधाओं की संख्या में भारी कमी है और इसलिए संक्रमण में वृद्धि के साथ दिल्ली में स्थिति अनियंत्रित या गंभीर हो सकती है। साथ ही यह भी कहा गया है कि मामलों में हो रही यह वृद्धि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को अव्यवस्थित कर सकती है।
दिल्ली में कोरोना मामले 32000 के पार
राजधानी में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है एवं पिछले 24 घंटों में 1501 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 32000 के पार हो गया तथा 79 और मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 984 हो गई, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 37.32 फीसदी पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार रात जारी आकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरस के 1501 मामले आए और संक्रमितों की कुल संख्या 32810 पर पहुंच गई। मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में वायरस से 12245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 384 लोग बुधवार को स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल राजधानी में 19581 एक्टिव केस हैं।
दिल्ली सरकार के मुताबिक 15345 कोरोना मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 266156 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसके अलावा 212 कंंटेनमेंट जोन हैं। पिछले 24 घंटे में 5077 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 1501 लोग संक्रमित पाए गए। इस प्रकार जांच के नमूने में 29.5 फीसदी संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 905 थे। पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि बाकी मौत के आकंड़े पहले के हैं और इस तरह मृतकों का आंकड़ा 984 हो चुका है।