ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRअक्टूबर में दिल्लीवालों ने दमघोंटू हवा में ली सांस, लगातार पांचवे दिन खराब श्रेणी में AQI; नवंबर में मिलेगी राहत?

अक्टूबर में दिल्लीवालों ने दमघोंटू हवा में ली सांस, लगातार पांचवे दिन खराब श्रेणी में AQI; नवंबर में मिलेगी राहत?

दिल्ली की हवा खराब होती जा रही है। पांच दिन से लगातार हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। सफर इंडिया के अनुसार दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 336 (बहुत खराब) दर्ज किया गया।

अक्टूबर में दिल्लीवालों ने दमघोंटू हवा में ली सांस, लगातार पांचवे दिन खराब श्रेणी में AQI; नवंबर में मिलेगी राहत?
Sneha Baluniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2023 07:53 AM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो चुकी है। हवा की गुणवत्ता लगातार पांचवे दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। स्थिति में नवंबर के महीने में सुधार आने की संभावना कम है। सफर इंडिया के अनुसार दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 336 (बहुत खराब) दर्ज किया गया। राजधानी की वायु गुणवत्ता पर मंगलवार को दो आंकड़े जारी किए गए- एक प्रदूषण से निपटने की कोशिशों के बीच उम्मीद की एक किरण देता है तो दूसरा बताता है कि कुछ नहीं बदला है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अक्टूबर में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 2020 के बाद से 'सबसे खराब' थी। राजधानी में इस साल अक्टूबर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 210 दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह 210 और अक्टूबर 2021 में 173 था।  शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है।

हालांकि, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि जनवरी-अक्टूबर, 2023 के बीच 10 महीने की अवधि के लिए दिल्ली में दैनिक औसत वायु गुणवत्ता, इस अवधि की तुलना में अपना बेहतर सूचकांक दर्ज करती है। पिछले 6 सालों में (कोविड प्रभावित 2020 को छोड़कर), दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सापेक्ष सुधार की निरंतरता देखने को मिली है। हर साल की तरह इस साल भी लोग दमघोंटू हवा में सांस ले रहे हैं। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को, फरीदाबाद (320), नोएडा (329), दिल्ली (359), ग्रेटर नोएडा (375) दर्ज किया गया।।

सीपीसीबी ने क्या कहा

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में एक भी दिन 'अच्छी' वायु गुणवत्ता वाला नहीं रहा। जबकि 2022 में ऐसे दो दिन और 2021 में एक दिन था। सीपीसीबी ने एक बयान में कहा कि शहर में केवल कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 के दौरान इस अवधि के दौरान बेहतर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई थी। 2022, 2021, 2019 और 2018 में, इस अवधि के दौरान औसत एक्यूआई 179 से 201 के बीच थी।

अक्टूबर में हवा की गति कम

केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि अक्टूबर 2023 के दौरान औसत हवा की गति अपेक्षाकृत कम थी और महीने के दौरान बिल्कुल 'स्थिर' स्थिति भी देखी गई। भारी बारिश की कमी और कम हवा की गति के बावजूद, अक्टूबर, 2023 के दौरान दैनिक औसत एक्यूआई 219 रहा जबकि अक्टूबर, 2022 के दौरान दैनिक औसत एक्यूआई 210 था। दिल्ली में अक्टूबर 2023 में केवल एक दिन (5.4 मिमी वर्षा) हुई, जबकि अक्टूबर 2022 में छह दिन (129 मिमी) और अक्टूबर 2021 में सात दिन (123 मिमी) बारिश हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें