ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRपेंशनर्स की आई मौज! दिवाली से पहले केजरीवाल ने दी पेंशन से जुड़ी एक और सौगात; अब घर बैठे होंगे ये काम

पेंशनर्स की आई मौज! दिवाली से पहले केजरीवाल ने दी पेंशन से जुड़ी एक और सौगात; अब घर बैठे होंगे ये काम

केजरीवाल ने कल दिव्यांगों के राज्य पुरस्कार वितरण समारोह में इस 'धरोहर' ऐप (Dharohar App) को लॉन्च किया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांगों को सम्मानित भी किया।

पेंशनर्स की आई मौज! दिवाली से पहले केजरीवाल ने दी पेंशन से जुड़ी एक और सौगात; अब घर बैठे होंगे ये काम
Praveen Sharmaनई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 10 Oct 2023 08:38 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग पेंशनर्स को बड़ी गुड न्यूज दी है। समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन ले रहे लाभार्थियों को अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जीवन प्रमाण पत्र देना हो, खाता नंबर में संशोधन कराना हो या फिर जिले का नाम दर्ज करके अपना पंजीकरण कराना हो। अब ऐसे लाभार्थी घर बैठे 'धरोहर' मोबाइल ऐप के जरिए यह सभी काम कर पाएंगे।

मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिव्यांगों के राज्य पुरस्कार वितरण समारोह में इस 'धरोहर' ऐप (Dharohar App) को लॉन्च किया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांगों को सम्मानित भी किया गया।

केजरीवाल ने सिविल लाइंस स्थित शाह ऑडिटोरियम में 11 दिव्यांगजनों के अलावा 4 ओलंपिक खिलाड़ियों को भी राज्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि धरोहर ऐप पर पेंशन लाभार्थी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिनका तुरंत निदान किया जाएगा।

लाभार्थी अपने फोटो के साथ नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर के साथ अपना पंजीकरण भी करा पाएंगे। इस ऐप के जरिए पेंशन लाभार्थी की सूची, पेंशन की मिलने की जानकारी और पिछले तीन महीने की पेंशन की जानकारी मिल सकेगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी दिव्यांगों, बुजुर्गों, पेंशनर्स लाभार्थियों के साथ है। सभी के लिए हमारे पास कई योजनाएं हैं।

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि सरकार यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र) जारी करने के लिए प्रतीक्षा समय को "कम" करने के लिए काम कर रही है, और विकलांग व्यक्ति अपने यूडीआईडी कार्ड दिखाकर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। मंत्री आनंद ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए दिल्ली सरकार का समर्पण पूरे देश के लिए एक मॉडल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें