राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के 3,800 से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पहले की अपेक्षा अब नए मामलों में थोड़ी कमी देखी जा रही है, लेकिन कंटेनमेंट जोन से लेकर एक्टिव केस तक सभी में एक बार फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है।
गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के करीब 3,834 नए केस मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 60 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 36 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 5,123 हो गई। इसके साथ ही एक्टिव केस फिर से बढ़कर 31 हजार से अधिक हो गए हैं।
कोरोना के साथ डेंगू की चपेट में आए मनीष सिसोदिया, प्लेटलेट्स भी गिरीं
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 3,834 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 36 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2,60,623 हो गई है। आज दिल्ली में 3509 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।
Delhi reported 3,834 new #COVID19 cases (out of 59,183 tests), 3,509 recoveries & 36 deaths today, taking total positive cases to 2,60,623 including 2,24,375 recoveries, 31,125 active cases & 5,123 deaths. 9,814 RTPCR/CBNAAT/True Nat tests conducted today: Delhi Health Department pic.twitter.com/27cpvxDvDW
— ANI (@ANI) September 24, 2020
राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले 31,125 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 2,24,375 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 5123 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 59,183 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 9,814 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 49,369 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 2,75,6516 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 1,44,079 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2059 हो गई है।