राजधानी दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या पर कुल 1336 वाहनों के चालान काटे गए, जिनमें से ड्रंकन ड्राइविंग के मात्र 26 चालान थे। इसके अलावा अवैध पार्किंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने आदि के चलान काटे गए। कोविड-19 व नाइट कर्फ्यू के चलते चालान की संख्या में गिरावट देखी गई है। इस बार रात में कम ही लोग सड़कों पर देखे गए। वहीं, जगह-जगह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद थी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर 2020 की रात 221 वाहन जब्त किए गए, 706 अवैध पार्किंग के चालान और 174 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के किए गए। वहीं, 2019 में 31 दिसंबर की रात ड्रंकन ड्राइविंग के कुल 203 चालान हुए थे। कुल चालान की संख्या 1012 थी। वहीं, 2018 में कुल 2010 चालान हुए जिसमें से ड्रंकन ड्राइविंग के कुल 274 चालान थे।
अपील का हुआ प्रभाव
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर मनीष कुमार अग्रवाल के मुताबिक, इस बार सड़कों पर रात में लोगों की संख्या कम थी। जो लोग रहे वह भी नियमों का पालन करते दिखाई पड़े। ट्रैफिक एडवाइजरी और अपील का भी लोगों ने पालन किया। यही वजह है कि इस बार चालान की संख्या कम है। उन्होंने मीडिया, जनता और पुलिस कर्मियों को इसके लिए धन्यवाद दिया।
कितने हुए चालान
वाहन जब्त हुए : 221
अवैध पार्किंग के चालान : 706
ड्रंकन ड्राइविंग : 26
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना : 174
कुल चालान : 1336
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 और ब्रिटेन में सामने आए इसके नए स्ट्रेन के मद्देनजर 31 दिसंबर और एक जनवरी को लगाए गए नाइट कर्फ्यू के दौरान कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे स्थानों पर लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं दी है। नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर की रात 11 बजे से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक और एक जनवरी की रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।
दिल्ली पुलिस ने लोगों से 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात 11 बजे तक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने और कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे स्थानों पर एकत्र न होने की अपील की है।