ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRनूंह हिंसा केस में विधायक मामन खान पर पुलिस का शिकंजा, 2 दिन और बढ़ाई गई रिमांड

नूंह हिंसा केस में विधायक मामन खान पर पुलिस का शिकंजा, 2 दिन और बढ़ाई गई रिमांड

दो दिन का रिमांड पूरा होने के बाद रविवार को मामन खान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट सीजेएम जोगिंदर सिंह की अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन की और पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

नूंह हिंसा केस में विधायक मामन खान पर पुलिस का शिकंजा, 2 दिन और बढ़ाई गई रिमांड
Abhishek Mishraहिन्दुस्तान,नूंहMon, 18 Sep 2023 07:38 AM
ऐप पर पढ़ें

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। दो दिन का रिमांड पूरा होने के बाद रविवार को मामन खान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट सीजेएम जोगिंदर सिंह की अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन की और पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस ने पुराने मामलों का हवाला देकर और दो दिन का रिमांड मांगा था अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद इसकी अनुमति दी। अदालत में पेशी के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट सीजेएम जोगिंदर सिंह ने मामन खान को दर्ज तीन एफआईआर में न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। जबकि दर्ज एक एफआईआर में उनको दो दिन रिमांड पर भेजा है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गुरुवार रात मामन खान को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन उन्हें अदालत में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की गई। रिमांड के दौरान मामन खान को नगीना और तावड़ू पुलिस थाने के अलावा कई जगहों पर ले जाया गया। पुलिस ने उनसे मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लेकर बातचीत-चैटिंग और लैपटॉप के जरिए सोशल मीडिया एक्सेस की फॉरेंसिक जांच शुरू की। पुलिस को यह भी शक है कि मोबाइल और लैपटॉप से फोटो-वीडियो, कॉल और चैटिंग डिलीट की गई है, जिसे रिकवर की जा रही है।

संपर्क में रहने वालों से पूछताछ की तैयारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार नूंह हिंसा में गिरफ्तार आरोपी विधायक मामन खान के संपर्क में रहने वालों से पूछताछ हो सकती है। उन्हें भी जांच में शामिल किया जा सकता है और गिरफ्तारी भी हो सकती है। पुलिस इस बाबत योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस मामन खान को साजिशकर्ता मान रही है और उसी हिसाब से जांच कर रही है।

फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि रविवार को अदालत ने दर्ज एक एफआईआर के तहत मामन खान के रिमांड को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया है। पुलिस अब दो दिनों में उनसे गहनता से पूछताछ करेगी। इससे नूंह हिंसा मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें