ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRVIDEO: बैडमिंटन खेल रहे शख्स को हार्ट अटैक, कमजोरी और चक्कर आने पर बैठा तो उठ ना सका

VIDEO: बैडमिंटन खेल रहे शख्स को हार्ट अटैक, कमजोरी और चक्कर आने पर बैठा तो उठ ना सका

नोएडा स्टेडियम में शनिवार को बैडमिंटन खेल रहे एक 52 वर्षीय शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। करीब आधे घंटे तक खेलने के बाद उन्हें चक्कर आने की शिकायत हुई तो वह बैठ गए थे। पढ़ें यह रिपोर्ट...

VIDEO: बैडमिंटन खेल रहे शख्स को हार्ट अटैक, कमजोरी और चक्कर आने पर बैठा तो उठ ना सका
Krishna Singhलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 10 Jun 2023 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

आज के समय में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ रही हैं। कभी नाचते-नाचते लोग दम तोड़ दे रहे हैं तो कभी बैठे-बैठे मौत आ रही है। नोएडा स्टेडियम में शनिवार को बैडमिंटन खेल रहे एक 52 वर्षीय शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुबह करीब सात बजे सेक्टर-26 निवासी बिजनसमैन महेंद्र शर्मा बैडमिंटन का अभ्यास करने आए। करीब आधे घंटे तक खेलने के बाद उन्हें कमजोरी और चक्कर आने की शिकायत हुई तो वह बैठ गए। जबतक लोग उनतक पहुंचते वह बेसुध हो गए। 

नहीं दिखी शरीर में कोई हरकत
कोर्ट नंबर एक में मेट्रो अस्पताल के डॉ. संदीप कंवर भी बैडमिंटन खेल रहे थे। महेंद्र की स्थिति को देखकर डॉक्टर संदीप सहित अन्य लोग उनके पास पहुंचे और सीपीआर (हार्ट अटैक होने पर प्राथमिक उपचार) दी। साथ ही एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन किया। 10 मिनट तक प्राथमिक उपचार देने के बाद भी शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी।

एक घंटे से ज्यादा का इलाज लेकिन नहीं बची जान
महेंद्र को एंबुलेंस मेट्रो अस्पताल इलाज के लिए ले गई। अस्पताल में भी एक घंटे से ज्यादा का इलाज दिया गया, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका। मेट्रो अस्पताल समूह के निदेशक और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर गुप्ता ने बताया कि मरीज की हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी है।

पांच साल से खेल रहे थे
महेंद्र शर्मा नोएडा स्टेडियम में पांच साल से बैडमिंटन खेल रहे थे। कोरोना काल के दौरान स्टेडियम को बंद रखा था। इसके बाद से वह नियमित रूप से खेल से जुड़े थे। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव आनंद खरे ने बताया कि वह लगातार अभ्यास के लिए आते थे, लेकिन सुबह यह दुखद खबर हमें मिली।

थकावट, सीने में दर्द लक्षण होने पर जांच कराएं
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर गुप्ता बताते हैं कि खिलाड़ी हो या सामान्य व्यक्ति सीने में दर्द, थकावट, चलने में भी तुरंत हांफ जाना आदि जैसे लक्षण मिलने पर जल्द विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। परामर्श के बाद डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही काम करना चाहिए, नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है। खासकर इस तरह के लक्षण होने पर खेल अभ्यास से बचना चाहिए। डॉक्टर के परामर्श, जांच के बाद ही खेल अभ्यास से जुड़ना चाहिए।

हार्ट स्पेशलिस्ट की हार्ट अटैक से जान गई
अभी सात जून को भी ऐसी घटना सामने आई थी, जब हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर गौरव गांधी की जान चली गई थी। वो 41 साल के थे। उनके मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया गया। उन्होंने 16 हजार से अधिक लोगों की दिल की बीमारी का इलाज किया था। वह गुजरात के जामनगर के हार्ट स्पेशलिस्ट थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें