ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ NCRनोएडा में चोरी का केस रफा-दफा करने को दारोगा 4 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर ने किया बर्खास्त

नोएडा में चोरी का केस रफा-दफा करने को दारोगा 4 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर ने किया बर्खास्त

दारोगा ने रिटायर्ड नेवी कमांडर से चोरी के एक मामले में नाम हटाने के लिए 14 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। कमिश्नर ने उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

नोएडा में चोरी का केस रफा-दफा करने को दारोगा 4 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर ने किया बर्खास्त
Praveen Sharmaनोएडा | हिन्दुस्तानSat, 28 Jan 2023 08:59 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी पुलिस पर एक बार फिर दाग लगा है। प्रशिक्षु दारोगा गुलाब सिंह को मेरठ से आई एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कमिश्नर ने उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। दारोगा ने रिटायर्ड नेवी कमांडर से चोरी के एक मामले में नाम हटाने के लिए 14 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ईकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एएमआर मॉल में वर्ष 2019 में चोरी हुई थी। मॉल प्रबंधन की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए ग्रेटर नोएडा के रहने वाले रिटायर्ड नेवी कमांडर राजीव सरदाना पर शक जताया गया था। दूसरी ओर, बताया जा रहा है कि राजीव ने बिल्डर के खिलाफ शिकायत की थी, जिस कारण वह उन पर शक जता रहे थे। मामले में पुलिस विवेचना के बाद दो बार अंतिम रिपोर्ट लगा चुकी है, लेकिन सितंबर 2022 में न्यायालय के आदेश से एक बार फिर से इसकी जांच शुरू हुई। यह विवेचना प्रशिक्षु दारोगा गुलाब सिंह के पास थी। चोरी के मामले में राजीव सरदाना को आरोपी बताते हुए उनका नाम हटाने के लिए दारोगा 14 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन के अधिकारियों से कर दी।

कमिश्नर ने बर्खास्त किया : तय योजना के अनुसार, शुक्रवार को राजीव सरदाना दारोगा को रिश्वत के चार लाख रुपये की पहली किस्त देने के लिए सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एलजी गोलचक्कर के पास पहुंचे। यहां जैसे ही दारोगा ने उनसे रुपये लिए, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। सूरजपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि मामले में प्रशिक्षु दारोगा गुलाब सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है।

दारोगा के आवास की भी तलाशी

गिरफ्तार दारोगा 2019 बैच का है। वह गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी के थाना ईकोटेक प्रथम में तैनात था और यहां गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कैंपस में रह रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने उसके आवास की भी तलाशी ली है। अभी उसकी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हुई है और इतना गंभीर मामला सामने आने से कमिश्नर ने इसे गंभीरता से लिया।

गौतमबुद्धनगर में पुराना है उगाही का खेल

● 11 जनवरी 2023 : उगाही के आरोप में फेज वन थाने के एक दरोगा और दो सिपाही निलंबित

● 8 नवंबर 2022 : इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को ग्रेनो की साइबर सेल ने दस लाख रुपये लेकर छोड़ दिया था। तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी

● 16 सितंबर 2022 : रिश्वत लेते हुए सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था। गांजा तस्कर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया। पूरी पुलिस चौकी निलंबित कर दी गई थी।

● 7 जून 2022 : एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए जारचा थाने के दारोगा योगेन्द्र को गिरफ्तार किया।

● 30 नवंबर 2021 : एटीएम हैक करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के बाद उनसे 20 लाख रुपये और एक क्रेटा कार लेकर छोड़ देने के मामले में एक इंस्पेक्टर और दो हेड कॉन्स्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया, हालांकि, बाद में सभी कोर्ट के आदेश से बहाल हो गए।

● फरवरी 2021 : उगाही मामले में ही ओखला बैराज चौकी के सारे स्टाफ को निलंबित कर दिया गया था।

● दसंबर 2020 : जांच के लिए आई जबलपुर स्टेट साइबर पुलिस के दो एसआई सहित तीन को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।