ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRनोएडा : नुकसान की भरपाई के लिए हजारों लोगों को दोगुने बिल भेजे

नोएडा : नुकसान की भरपाई के लिए हजारों लोगों को दोगुने बिल भेजे

बिजली बकायेदारों से 350 करोड़ की देनदारी वसूलने में नाकाम विद्युत निगम ने मार्च आते-आते नया दांव चला है। सालभर में लक्ष्य पूरा नहीं हो सका तो नुकसान की भरपाई के लिए शहर के करीब आठ हजार उपभोक्ताओं को...

नोएडा : नुकसान की भरपाई के लिए हजारों लोगों को दोगुने बिल भेजे
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,नोएडाMon, 14 Mar 2022 09:16 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिजली बकायेदारों से 350 करोड़ की देनदारी वसूलने में नाकाम विद्युत निगम ने मार्च आते-आते नया दांव चला है। सालभर में लक्ष्य पूरा नहीं हो सका तो नुकसान की भरपाई के लिए शहर के करीब आठ हजार उपभोक्ताओं को दो से ढाई गुना तक बढ़ाकर बिल भेज दिए हैं।

इनमें ज्यादातर उद्यमी व बड़े संस्थान शामिल हैं। इन्हें 31 मार्च तक जमा करने को कहा गया है। बढ़ा हुआ बिल पाने वाले कारोबारियों का कहना है कि अतिरिक्त पैसा जमा न करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। इस बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि अगर ज्यादा रकम कोई जमा करता है तो अगले बिल में समायोजित कर दिया जाता है।

विद्युत निगम को वित्त वर्ष के अंतिम महीने मार्च 2022 में 432 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य को पूरा करना के लिए निगम अधिकारियों ने बड़े कनेक्शन धारकों को अग्रिम बिल भेजे हैं। इसमें आठ हजार औद्योगिक इकाइयों और संस्थानों को 20 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक का अग्रिम बिल भेजा गया है।

निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि एक भी घरेलू उपभोक्ताओं को अग्रिम बिल नहीं भेजा गया है। कॉमर्शियल, संस्थागत और औद्योगिक कनेक्शन के बड़े उपभोक्ताओं को ही अग्रिम बिल भेजे गए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को अग्रिम बिल जमा करने में भी दिक्कत नहीं आएगी। इस बिल की अग्रिम राशि को अगले बिल की राशि में समायोजित कर दिया जाएगा।

बकायेदारों पर भी कस रहे लगाम

विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि दस हजार रुपये से अधिक राशि के बकायेदारों की डाटा तैयार किया गया हैं। बकायेदारों पर बिल जमा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। बकाया बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है। शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं पर करीब सौ करोड़ रुपये की धनराशि बकाया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर करीब ढाई सौ करोड़ रुपये की धनराशि बकाया है। जिले में पचास हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर ढाई सौ करोड़ रुपये बकाया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें