ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRअब इमरजेंसी बटन दबाते ही तुरंत स्पॉट पर पहुंचेगी नोएडा पुलिस, 76 स्थानों पर ईसीबी लगाने का काम पूरा

अब इमरजेंसी बटन दबाते ही तुरंत स्पॉट पर पहुंचेगी नोएडा पुलिस, 76 स्थानों पर ईसीबी लगाने का काम पूरा

इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसटीएमएस) के तहत एडोब चौराहा, एचसीएल चौराहा समेत 76 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) लगाने का काम पूरा कर लिया गया है।

अब इमरजेंसी बटन दबाते ही तुरंत स्पॉट पर पहुंचेगी नोएडा पुलिस, 76 स्थानों पर ईसीबी लगाने का काम पूरा
Praveen Sharmaनोएडा | हिन्दुस्तानSat, 07 Jan 2023 02:38 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

नोएडा पुलिस अब और हाईटेक होने जा रही है। इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसटीएमएस) के तहत एडोब चौराहा, एचसीएल चौराहा समेत 76 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। इसमें हेल्प बटन को दबाने पर पुलिस मदद को तुरंत मौके पर पहुंचेगी।

प्राधिकरण के डीजीएम राजेश कुमार ने बताया कि एक चौराहे पर एक इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है। बटन दबाते ही कमांड कंट्रोल रूम में लगा इमरजेंसी सेक्शन ऑन हो जाएगा और आप सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। वहां बैठा कंट्रोलर आपको देख भी सकता है और बातचीत भी कर सकता है। कंट्रोल रूम में बैठा कर्मचारी तुरंत आपसे आपकी परेशानी पूछेगा। इसके बाद जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ट्रेस कर उसी जगह पर पेट्रोलिंग पुलिस वाहन या एम्बुलेंस पहुंचेगी। यह सेवा 24 घंटे काम करेगी।

डीजीएम ने बताया कि अक्सर सड़क हादसों में लोगों की जान इसलिए चली जाती है, क्योंकि उनको समय से इलाज नहीं मिल पाता है। ऐसे में यदि कोई इसके जरिए संदेश देगा तो वहां मौजूद सबसे नजदीक एंबुलेंस को मौके पर भेजेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें