ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRकैश वैन से पुलिस ने जब्त की 1 करोड़ से ज्यादा रकम, नहीं मिले दस्तावेज

कैश वैन से पुलिस ने जब्त की 1 करोड़ से ज्यादा रकम, नहीं मिले दस्तावेज

नोएडा पुलिस ने गुरुवार को एक कैश वैन को अपने कब्जे में लेकर, इसके अंदर रखे एक करोड़ ग्यारह लाख रुपये जब्त किए और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी है। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि...

कैश वैन से पुलिस ने जब्त की 1 करोड़ से ज्यादा रकम, नहीं मिले दस्तावेज
नोएडा | एजेंसीThu, 14 Mar 2019 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा पुलिस ने गुरुवार को एक कैश वैन को अपने कब्जे में लेकर, इसके अंदर रखे एक करोड़ ग्यारह लाख रुपये जब्त किए और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी है।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस धन राशि की आवाजाही पर नजर रखे हुए है। इसी के तहत गुरुवार को यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि सीएमएस कंपनी की कैश वैन पुलिस को जाती हुई दिखी। शक होने पर पुलिस ने वैन को रोक कर जांच की तो उसमें एक करोड़ 11 लाख रुपये नकद मिले। वैन में सवार कर्मचारी इतनी भारी रकम ले जाने के संबंध में दस्तावेज नहीं दिखा पाए। एसपी ने बताया कि पुलिस ने वैन जब्त कर ली है। आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है। 

रागिनी करवाई तो प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जुड़ेंगे 40 हजार रुपये

गैंगस्टर अपराधियों के गांव के पोलिंग बूथ के लिए डीएम ने बनाया ये प्लान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें